गंजबासौदा। भगवान श्री रामदेव मंदिर, राजेंद्र नगर के संस्थापक पंडित हरिनारायण पाठक और उनके दो शिष्यों पर हमला करने वाले बदमाशों में से तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन की तलाश जारी है।
सोमवार रात हुए इस हमले से शहर के धार्मिक और सामाजिक संगठनों में गहरा आक्रोश है। घटना उस समय हुई जब पंडित पाठक अपने दो शिष्यों के साथ रात करीब साढ़े 9 बजे कार से घर लौट रहे थे। तभी नशे में धुत बदमाशों ने उनकी कार के सामने बाइक अड़ा दी। ड्राइवर ने बाइक हटाने को कहा तो वे अभद्रता पर उतर आए। गुरुदेव के शिष्यों ने जब बीच-बचाव किया तो बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। हमले के बाद घायल ड्राइवर और शिष्य पुलिस में रिपोर्ट न दर्ज कराने और इलाज कराने अस्पताल पहुंचे ही थे कि तभी चार पहिया वाहन में सवार आरोपी हथियार लेकर गुरुदेव के आवास पर पहुंच गए। वहां पहुंचकर उन्होंने जमकर उपद्रव किया और जान से मारने की धमकी दी। उस वक्त घर पर कोई मौजूद नहीं था। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
तीन आरोपी गिरफ्तार, दो की तलाश
सिटी थाना प्रभारी संजय बेदिया ने बताया कि पुलिस ने आरोपी राजू उर्फ संजू रघुवंशी बलराम व बृजेंद्र मीणा को कार सहित गिरफ्तार कर लिया है। उनसे पछताछ की जा रही है। शेष दो
आरोपियों की तलाश जारी है। बेदिया ने कहा कि जल्द ही बाकी आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
हमले की खबर फैलते ही नगर के धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने कड़ा विरोध जताया। संगठनों ने कहा कि शहर में नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा है, जिससे अपराध बढ रहे हैं।
गुरु बोले-हम उन्हें जानते तक नहीं
पंडित हरिनारायण पाठक ने कहा कि हम इन लोगों को जानते तक नहीं हैं। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक संत पर भी इस तरह हमला किया गया। शहर में नशे का जाल तेजी से फैल रहा है। नशे की हालत में रोजाना झगड़े, हमले और विवाद की घटनाएं सामने आ रही हैं।