घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को भी गिरावट जारी रही। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर कारोबार करते दिखे। सेंसेक्स 100 अंक गिरकर खुला, जबकि निफ्टी 25,100 से नीचे आ गया। दरअसल, शेयर मार्केट के लिए आज हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन नेगेटिव रहा।
By: Arvind Mishra
Jul 18, 202510:07 AM
घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को भी गिरावट जारी रही। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर कारोबार करते दिखे। सेंसेक्स 100 अंक गिरकर खुला, जबकि निफ्टी 25,100 से नीचे आ गया। दरअसल, शेयर मार्केट के लिए आज हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन नेगेटिव रहा। शुक्रवार को कारोबारी सेशन की शुरुआत सुस्ती के साथ हुई। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 70 अंक या 0.08 परसेंट के नुकसान के साथ 82,190 पर खुला, जबकि एनएसई का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 13 अंक या 0.05 परसेंट फिसलकर 25,099 पर आ गया।
भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील होने से पहले निवेशक सतर्कता कर रूख अपनाए हुए हैं। साथ ही निवेशकों के रडार पर एक्सिस बैंक, विप्रो जैसी कंपनियां भी हैं, जिन्होंने एफवाय 26 की पहली तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है। इन कंपनियों के शेयर पर निवेशक नजरें गड़ाए हुए हैं। मिड कैप और स्मॉल कैप इंडेक्स भी अब मंदी के दौर में एंट्री ले चुका है। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में क्रमश: 0.05 परसेंट और 0.02परसेंट की गिरावट दर्ज की गई।
ग्लोबल मार्केट की बात करें, तो वॉल स्ट्रीट की क्लोजिंग बढ़त के साथ हुई। एसएंडपी 500 में 0.54 परसेंट, डाऊ जोन्स में 0.52 परसेंट और नैस्डेक में 0.74 परसेंट की तेजी देखी गई। जून 2025 में अमेरिका में रिटेल सेल में 0.6 परसेंट का उछाल आया है, जो 0.1 परसेंट के अनुमान से कहीं अधिक है और इसी के साथ रिटेल बिक्री में दो महीने की गिरावट पर ब्रेक लगा।
अमेरिका के लेबर डिपार्टमेंट ने कहा कि 12 जुलाई को समाप्त सप्ताह में बेरोजगारी दावों की संख्या 7,000 घटकर 2,21,000 रह गई। जबकि इसके 2,35,000 तक बढ़ने का अनुमान लगाया गया था। इन पॉजिटिव आंकड़ों के बाद निवेशकों का भरोसा बढ़ा है।
हालांकि, एशियाई मार्केट से मिले-जुले संकेत मिले। आस्ट्रेलिया का अर 200 0.69 परसेंट तक चढ़कर एक नए रिकॉर्ड लेवल को छू लिया। हालांकि, जापान के निक्केई में 0.20 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी भी 0.4 परसेंट गिरा और टॉपिक्स का रूझान भी नेगेटिव रहा।