दक्षिण कोलकाता के कस्बा स्थित साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज (न्यू कैंपस) की लॉ छात्रा के साथ रेप का मामला शांत नहीं हुआ कि एक और दहला देने वाली वारदात उजागर हो गई। कोलकाता के दक्षिणी बाहरी इलाके जोका में प्रतिष्ठित भारतीय प्रबंधन संस्थान-कलकत्ता (आईआईएम-सी) के छात्रावास में एक युवती के साथ बलात्कार की घटना सामने आई है।
By: Arvind Mishra
Jul 12, 2025just now
दक्षिण कोलकाता के कस्बा स्थित साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज (न्यू कैंपस) की लॉ छात्रा के साथ रेप का मामला शांत नहीं हुआ कि एक और दहला देने वाली वारदात उजागर हो गई। कोलकाता के दक्षिणी बाहरी इलाके जोका में प्रतिष्ठित भारतीय प्रबंधन संस्थान-कलकत्ता (आईआईएम-सी) के छात्रावास में एक युवती के साथ बलात्कार की घटना सामने आई है। इस घटना के बाद आईआईएम संस्थान में हड़कंप मच गया है। शुक्रवार देर रात युवती ने संस्थान में पढ़ने वाले एक छात्र पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है। उससे इस मामले के संबंध में पूछताछ जारी है। इधर, आईआईएम कलकत्ता का कहना है कि पीड़िता आईआईएम की छात्रा नहीं है और अपनी सहेली के साथ हॉस्टल में ठहरी थी। पीड़िता को जॉब काउंसलिंग सेशन के लिए बॉयज हॉस्टल में बुलाया गया था।
थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक, छात्रा को बॉयज हॉस्टल में पिज्जा और कोल्ड ड्रिंक सर्व किया गया। उसे खाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और वह बेहोश हो गई। होश में आने पर उसे यौन उत्पीड़न का अहसास हुआ।
होश आने पर पीड़िता ने तुरंत अपनी सहेली से संपर्क किया और हरिदेवपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। इससे पहले वह ठाकुरपुकुर पुलिस स्टेशन गई थी, लेकिन मामला हरिदेवपुर थाने के अधिकार क्षेत्र में आने के कारण वहां शिकायत दर्ज नहीं हुई।
पीड़िता ने बताया कि उसने आगंतुक रजिस्टर में हस्ताक्षर करने की कोशिश भी की थी, लेकिन आरोपी ने उसे रोक दिया। उसने यह भी दावा किया कि बेहोशी से पहले उसने आरोपी का विरोध किया, लेकिन उसने उसकी पिटाई की, जिसके बाद वह पूरी तरह बेहोश हो गई।
शिकायत के बाद पुलिस ने परिसर से आरोपी को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की। फिलहाल लड़की की मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। यह घटना दक्षिण कोलकाता के कस्बा स्थित साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में 25 जून को हुई एक अन्य दुष्कर्म की घटना के एक महीने से भी कम समय बाद हुई है।