हड़ताल पर डटे पटवारियों ने निकाली भव्य चुनरी यात्रा

सीहोर। अपनी मांग को मनवाने के लिए पटवारी सुंदरकाण्ड पाठ, तिरंगा यात्रा सहित अनेक तरह के प्रयास कर चुके हैं। फिर भी सरकार और शासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है, शुक्रवार को जिले भर के पटवारी मध्यप्रदेश पटवारी संघ के आह्वान पर रेहटी से सलकनपुर तक करीब सात किलोमीटर बारिश के मध्य डीजे और बाजे के साथ मां के दरबार में पहुंचे और पूजा अर्चना के बाद अपनी मांगों को लेकर करीब 111 मीटर लंबी चुनरी समर्पित की।

हड़ताल पर डटे पटवारियों ने निकाली भव्य चुनरी यात्रा

सीहोर। अपनी मांग को मनवाने के लिए पटवारी सुंदरकाण्ड पाठ, तिरंगा यात्रा सहित अनेक तरह के प्रयास कर चुके हैं। फिर भी सरकार और शासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है, शुक्रवार को जिले भर के पटवारी मध्यप्रदेश पटवारी संघ के आह्वान पर रेहटी से सलकनपुर तक करीब सात किलोमीटर बारिश के मध्य डीजे और बाजे के साथ मां के दरबार में पहुंचे और पूजा अर्चना के बाद अपनी मांगों को लेकर करीब 111 मीटर लंबी चुनरी समर्पित की।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष संजय राठौर ने बताया कि लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर धरना और प्रदर्शन किया जा रहा है, वहीं शुक्रवार को जिले भर के करीब 300 से अधिक पटवारी जिले के रेहटी में पहुंचे और सात किलोमीटर दूर पर जाकर मां के दरबार में मांगों के समर्थन में चुनरी अर्पित की है। उन्होंने बताया कि पटवारी अपनी मांगों पर डटे हुए है बारिश का मौसम हमारी परीक्षा ले रहा है, इसके बाद सरकार भी हमारी मांगों पर गौर नहीं कर रही है, इसके बाद भी क्षेत्रवासियों के सहयोग से हमारे होसले बुलंद है और हमें विश्वास है कि 19 हजार से अधिक पटवारियों की मांग शीघ्र पूरी होगी।  इसलिए आज चरणों में चुनरी चढ़ाकर मां से प्रार्थना की, माता से सरकार को सदबुद्धि देने की प्रार्थना की गई।

जिससे हमारी मागों का निराकरण जल्द कर सकें। क्योंकि किसान भी इन दिनों परेशान हैं। पटवारी चाहते हैं की उनकी मांग पूरी हो और वो वापस काम पर लौटें। आंदोलित पटवारियों का कहना है कि वे करीब 25 साल से ग्रेड-पे समयमान वेतनमान, पदोन्नति, भत्तों में बढ़ोत्तरी और तकनीकी संसाधनों में कमी सहित अन्य मांगें कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों का अभी तक कोई निराकरण नहीं हुआ है। पटवारियों का यह भी कहना है कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती है हम यह आंदोलन खत्म नहीं करेंगे। यदि शिवराज सरकार हमारी मांगों पर जल्द ही अमल नहीं करती है तो ऐसी स्थिति में बड़ा प्रदर्शन भी किया जाएगा।