ब्रिज की डिजाइन का विरोध, दोनों ओर एप्रोच रोड की मांग पर 17 नवंबर से आंदोलन
By: Gulab rohit
Nov 14, 202511:00 PM
सीहोर। सीहोर के हाऊसिंगबोर्ड रेलवे क्रॉसिंग पर बन रहे रेलवे ओवरब्रिज को लेकर स्थानीय निवासियों का विरोध बढ़ गया है। हाऊसिंगबोर्ड कॉलोनी सहित पांच कॉलोनियों के लगभग पांच हजार निवासियों ने निर्माण कार्य में गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए 17 नवंबर से आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है।
निवासियों का कहना है कि ब्रिज कॉर्पोरेशन के अधिकारी स्वीकृत नक्शे के अनुसार काम नहीं कर रहे हैं। एक ही तरफ चढ़ने-उतरने की व्यवस्था से हादसों की संभावना बढ़ेगी, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। लोगों की मांग है कि पुल के दोनों ओर सर्विस रोड बनाई जाए।
पहले भी हो चुके हैं आंदोलन
रिहायशी क्षेत्रों के लोगों ने समस्याओं के समाधान के लिए पहले कई बार आंदोलन, धरना और ज्ञापन दिए हैं। सीहोर विधायक भी मानव श्रृंखला आंदोलन के दौरान इंजीनियरों से चर्चा कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
कॉलोनी के वरिष्ठ नागरिकों ने अनुविभागीय अधिकारी को आमरण अनशन की अनुमति का पत्र सौंपा है। इसकी प्रतिलिपि कलेक्टर और कोतवाली थाना प्रभारी को भी भेजी गई है। प्रशासन को समस्याओं के निराकरण के लिए सात दिन का समय दिया गया है।
17 नवंबर से गांधीवादी तरीके से करेंगे अनशन
निवासी चेतावनी दे चुके हैं कि यदि निर्धारित समय में समस्या का हल नहीं निकलता है, तो सोमवार 17 नवंबर को सुबह 10 बजे से वरिष्ठ नागरिक गांधीवादी तरीके से आमरण अनशन शुरू करेंगे।
निवासियों की प्रमुख मांगें
निर्माण स्थल के दोनों तरफ हाईवे का सीमांकन रेलवे बाउंड्री से किया जाए
दोनों ओर सर्विस रोड बनाई जाए ताकि कॉलोनीवासियों को आने-जाने में सुविधा मिल सके