गंजबासौदा। बारिश के सीजन में कहीं जलभराव या जलजमाव न हो इसको लेकर नपा अमले ने मानसून के पूर्व से लेकर बरसात के इन दिनों में भी सफाई अभियान चला रखा है। इसी के तहत प्रतिदिन नपा अमला नगर के विभिन्न वार्डों में नाले नालियों की सफाई करते हुए जगह जगह से कचरे की सफाई सफाई भी भी करवा रहा है। ताकि नागरिकों को दिक्कत न हो और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां भी न उठानी पड़े।
परेशानी होने की शिकायतें
यहां उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष मानसून के पूर्व नपा द्वारा जलनिकासी के लिए नाले नालियों की सफाई कराई जाती है। इस वर्ष भौ नपा ने यह अभियान चलाया था। इसके बाद मानसून के आते ही जगह जगह से नाले नालियों के चौक होने और कचरे के ढेर के कारण परेशानी होने की शिकायतें आ रही हैं। जिसको देखते हुए नपा अध्यक्ष शशि अनिल यादव के
निर्देश पर नपा के स्वास्थ्य अधिकारी आरके नेमा के मार्गदर्शन में सफाई अमले द्वारा लगातार नाले नालियों एवं कचरे की सफाई का अभियान चलाया जा रहा है।
सिद्धि विनायक कॉलोनी में सफाई का काम कराया गया
इसी के तहत शनिवार को वार्ड क्रमांक 4 में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। वहीं वार्ड क्रमांक 6 में रामसिंह यादव के घर के पास वाली नाली की सफाई करवाई गई। पार्षद मनीष विश्वकर्मा, नितिन यादव एवं सभापति के अलावा स्वच्छता अधिकारी आरके नेमा, स्वच्छता के प्रभारी अभिषेक श्रीवास्तव, प्रभारी मेट शीतल खरे की मौजूदगी में काम कराया गया। इसके अलावा वार्ड नंबर 16 सुंदर मंदिर के पास सिद्धि विनायक कॉलोनी में सफाई का काम कराया गया। कॉलोनी में गंदगी को देखते हुए लोग बहुत परेशान थे। गत दिवस नागरिकों ने नगर पालिका पहुंचकर सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव को अपनी समस्या बताई थी। जिसके बाद उनके निर्देश पर सफाई अमले ने पूरी नालियां साफ करते हुए जल निकासी के लिए कुछ रैम भी तोड़ें और व्यवस्थित काम किया। इस सफाई के बाद कॉलोनी के लोगों ने नपा प्रशासन का आभार भी व्यक्त किया। इधर वार्ड क्रमांक 24 में भाउआ जी के पीछे वाला नाला एवं पुलिया की सफाई स्वच्छता अमले द्वारा की गई। वहीं वार्ड क्रमांक 14 शासकीय स्कूल के पीछे आंगनबाड़ी के पास के ग्राउंड की सफाई कर्मचारी द्वारा की गई।
स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 में नगर पालिका परिषद गंजबासौदा को विदिशा सिरोंज की ही भाँती एक यहां उल्लेखनीय है स्टार रैंक हासिल हुई है। इस सर्वेक्षण में अलग-अलग व्यवस्थाओं और प्रबंधन को लेकर कुल 12500 अंक रखे गए थे। जिनमें से नपा गंजबासौदा 9720 अंक पाकर एक स्टार की श्रेणी में आया है। अभी नपा प्रबंधन द्वारा वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, सीवेज लाइन सहित पुराने कचरे के निष्पादन की योजनाओं को क्रियान्वयन किया जा रहा है। स्वच्छता रैंकिंग में सफाई व्यवस्था के ही कारण संभव लगातार सुधार होना नगर की हो पा रहा है। सफाई कर्मचारियों की लगातार मेहनत और कार्य कुशलता के साथ नागरिकों के सहयोग से आगामी समय में नपा की स्वच्छता में रैंकिंग और भी सुधर सकती है और नगर पालिका टॉप 20 में शामिल हो सकती है।