स्टार समाचार
×

सांभर की गर्दन काट रहे थे शिकारी, तभी पहुंच गई पुलिस 

पुलिस को बंदूक दिखाकर डराया और भाग निकले

By: Gulab rohit

May 21, 202523 hours ago

view1

view0

सांभर की गर्दन काट रहे थे शिकारी, तभी पहुंच गई पुलिस 

इटारसी। बुधवार तड़के सुबह 5 बजे के आसपास इटारसी तवा नगर मार्ग पर पानी की टंकी के पास हथियारों से लैस पेशेवर शिकारी गिरोह ने एक नर सांभर का गोली मारकर शिकार किया। इस घटना के दौरान गश्त कर रही तवा नगर थाने की डायल 100 पुलिस टीम ने जब शिकारियों का पीछा किया तो बंदूक एवं अन्य घातक हथियार दिखाकर दो गाड़ियों में सवार होकर भाग गए।
दरअसल तवा नगर पुलिस की टीम निहत्थे थी, उनके पास सुरक्षा के कोई प्रबंध नहीं थे इस वजह से पुलिस को कदम पीछे खींचना पड़ गया। पुलिस ने इस घटना की सूचना वन विभाग को दी जिसके बाद बुधवार सुबह वन मंडल अधिकारी सहित सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर वन विभाग को एक सांभर मृत हालत में मिला है। जिसकी गोली मारकर हत्या की गई है।

COMMENTS (0)

RELATED POST