रायसेन। विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग उपार्जन हेतु मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी उपार्जन नीति के अनुपालन में कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा द्वारा जिले में लगभग 44 उपार्जन केन्द्र निर्धारित किए गए हैं। इन उपार्जन केन्द्रों में शासन के निर्देशानुसार सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने और उपार्जन नीति अनुसार मूंग उपार्जन कार्य सम्पन्न कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं। शासन द्वारा उपार्जन अवधि 07 जुलाई से 08 अगस्त 2025 तक निर्धारित की गई है। वही सुल्तानपुर तहसील अंतर्गत सोनपुर खमरिया समिति द्वारा खरीदी की जा रही है। मूंग खरीदी के लिए ईश्वर वेयरहाउस तुलाई केंद्र निर्धारित किया गया है जिस पर आसपास क्षेत्र के किसान अपनी स्लाइड बुकिंग माध्यम से मुंग खुलवाने पहुंच रहे हैं। साथ ही किसानों के द्वारा बारिश के मौसम को देखते हुए ट्रालियों के ऊपर पन्नी बांधकर मूंग गीली ना हो इसके लिए व्यवस्था की गई है। वहीं वेयरहाउस के अंदर किसानों के लिए चाय नाश्ते की दुकान भी खुलवाई गई है जिसके लिए किसी भी किसान को दिक्कत ना आ सके। सोनपुर खमरिया समिति के प्रबंधक नेतराम धाकड़ ने जानकारी देकर बताया कि अभी तक केंद्र पर 8000 से अधिक लगभग मूंग की तुलाई हो चुकी है और आगे भी जारी रहेगी। किसानों के लिए रुकने ठहरने की उत्तम व्यवस्था भी समिति द्वारा कराई गई है। श्री धाकड़ ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निरीक्षण भी किया गया है जिनमें जिला सहकारी बैंक की महाप्रबंधक श्रीमती अंजलि धुर्वे, विपणन जिला अधिकारी, सहकारिता उपायुक्त छविकांत वाघमारे भी यहां का निरीक्षण कर चुके हैं। इस बीच वारदाने की कमी के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को संज्ञान में ला दिया है जल्द से जल्द वारदाने की कमी भी पुरी हो जाएगी। मूंग की तुलाई शासन के तय मापदंडों के अनुसार केंद्र पर की जा रही है।
केंद्र पर लगी लंबी-लंबी ट्रालियां
इन दिनों जिले भर में मूंग की फसल आ चुकी है शासन सरकार द्वारा खरीदी केंद्र जगह जगह बनाए गए हैं। वहीं रायसेन सुल्तानपुर रोड पर चंदनगोडा स्थित खरीदी केंद्र पर लंबी-लंबी कतारे ट्रालियों की देखने को मिल रही है। बंपर आवक मूंग की इस समय जिले में हो रही है इसके लिए प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी मिलकर कार्य कर रहे हैं जिससे किसानों की मूंग की फसल जल्द से जल्द तुलाई पूर्ण की जा सके।
केंद्रो के निरीक्षण करने कलेक्टर ने दिए निर्देश
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक सह वीडियो कॉफ्रेंस में कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा द्वारा जिले में समर्थन मूल्य पर मूंग उपार्जन, उर्वरकों की उपलब्धता और वितरण की जानकारी ली। वही कलेक्टर विश्वकर्मा ने समर्थन मूल्य पर मूंग उपार्जन कार्य की समीक्षा करते हुए उप संचालक कृषि को निर्देश दिए कि मूंग उपार्जन केन्द्रों का सतत् निरीक्षण करें तथा शासन की उपार्जन नीति अनुसार मूंग उपार्जन कार्य पूर्ण कराएं। उन्होंने सभी एसडीएम को भी अपने क्षेत्रों में मूंग उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण करने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं।