सागर में सुबह से दोपहर तक लगातार बारिश
By: Gulab rohit
Jul 05, 202511 hours ago
सागर। सागर जिले में मानसून सक्रिय है। शनिवार सुबह से दोपहर तक शहर में लगातार बारिश हुई। सुबह 8:30 से 11:30 बजे तक 3 घंटे में 42 मिमी पानी दर्ज किया गया। दोपहर के बाद भी आसमान में बादल छाए रहे और बारिश की संभावना बनी रही। जिले के ग्रामीण इलाकों राहतगढ़, जैसीनगर, बंडा, गौरझामर, रहली, देवरी और अन्य स्थानों पर भी रुक-रुक कर बारिश होती रही।
इस सीजन में अब तक जिले में औसतन 234.7 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि पिछले साल 5 जुलाई तक केवल 163.5 मिमी बारिश हुई थी। इस बार अब तक 43.5% ज्यादा पानी गिरा है। राहतगढ़ में सबसे ज्यादा 352.9 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि जैसीनगर में सबसे कम 151.8 मिमी।
कहां कितनी बारिश
सागर: 50.3 मिमी, गढ़ाकोटा: 39.4 मिमी, रहली: 25.4 मिमी, देवरी: 106.1 मिमी, जैसीनगर: 20.1 मिमी, राहतगढ़: 57.2 मिमी, बीना: 10.4 मिमी, खुरई: 31.5 मिमी, मालथौन: 37 मिमी, शाहगढ़: 32.8 मिमी,केसली: 80.2 मिमी बारिश हुई।
गर्मी से मिली राहत
बारिश के चलते अधिकतम तापमान 24.9 डिग्री और न्यूनतम 22.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम में ठंडक घुल गई है और उमस से राहत मिली है। मौसम विभाग ने बताया कि बीकानेर, जयपुर, दतिया, सीधी, आसनसोल और कोलकाता होते हुए एक मानसून ट्रफ लाइन और साइक्लोनिक सिस्टम एक्टिव हैं। इनकी वजह से अगले 4 दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश होगी। सागर जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है।