By: Star News
Jun 07, 20256:48 PM
नई दिल्ली: अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख अभिनीत बहुप्रतीक्षित कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 5' सिनेमाघरों में धमाकेदार एंट्री कर चुकी है। रिलीज होते ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है और ज़बरदस्त कमाई कर रही है। 'हाउसफुल 5' का जादू सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी खूब चल रहा है, जहाँ अक्षय, रितेश और अभिषेक की तिकड़ी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही है।
कॉमेडी से भरपूर इस मर्डर मिस्ट्री फिल्म को दर्शकों का अपार प्यार मिल रहा है। साथ ही, फिल्म समीक्षकों ने भी 'हाउसफुल 5' को सकारात्मक समीक्षाएँ दी हैं। इसी बीच, फिल्म के पहले दिन की वर्ल्डवाइड कमाई के आंकड़े सामने आ चुके हैं। ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 'हाउसफुल 5' ने अपने पहले दिन वैश्विक स्तर पर 40.75 करोड़ रुपये का शानदार कारोबार किया है।
यह कमाई अक्षय कुमार की पिछली फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने वाली साबित हुई है। 'हाउसफुल 5' ने अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' के वर्ल्डवाइड ओपनिंग डे कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है, जिसने पहले दिन 39.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। वहीं, 'हाउसफुल' फ्रेंचाइजी की पिछली कड़ी 'हाउसफुल 4' ने दुनियाभर में पहले दिन 30.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इससे पहले अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2' को वर्ल्डवाइड 14 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली थी। यह आंकड़े 'हाउसफुल 5' की ज़बरदस्त शुरुआत का संकेत देते हैं।