भारतीय शेयर मार्केट की चमक नए साल के दूसरे दिन भी बरकरार रही। इस दौरान भारतीय इक्विटी बेंचमार्क में हल्की बढ़त देखी गई। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने ही पॉजिटिव नोट पर कारोबार की शुरुआत की।
By: Arvind Mishra
Jan 02, 202611:18 AM
मुंबई। स्टार समाचार वेब
भारतीय शेयर मार्केट की चमक नए साल के दूसरे दिन भी बरकरार रही। इस दौरान भारतीय इक्विटी बेंचमार्क में हल्की बढ़त देखी गई। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने ही पॉजिटिव नोट पर कारोबार की शुरुआत की। वहीं, अगर वॉल स्ट्रीट की बात करें, तो रातभर के कारोबार में एसएंडपी 500 में 0.74 परसेंट, नैस्डैक कम्पोजिट में 0.76 परसेंट और डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.63 परसेंट की गिरावट देखी गई। दरअसल, नए साल के दूसरे दिन भी शेयर मार्केट ने अच्छी शुरुआत की। इस दौरान बेंचमार्क में हल्की बढ़त देखी गई। एनएसई निफ्टी50 25.50 अंक या 0.11 फीसदी चढ़कर 26,172.35 पर कारोबार करता नजर आया, जबकि 104.95 अंक या 0.12 प्रतिशत की बढ़त हासिल कर 30 शेयरों वाला इरए सेंसेक्स 85,293.55 पर था।
हरे निशान में खुले मिड-कैप स्टॉक
बैंक निफ्टी 69 अंक या 0.12 परसेंट ऊपर उठकर 59,780 पर खुला। इसी तरह से स्मॉल और मिड-कैप स्टॉक भी हरे निशान में खुले। निफ्टी मिडकैप ने 112 अंक या 0.18 परसेंट की बढ़त हासिल कर 60,863 पर खुला। आज भारतीय शेयर बाजार पर भारत और अमेरिका के दिसंबर के फाइनल मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई डेटा के साथ-साथ 26 दिसंबर, 2025 को खत्म हुए हफ्ते में देश के विदेशी मुद्रा भंडा भंडार को लेकर आए आंकड़ों का असर दिख सकता है।
टॉप लूजर्स और गेनर्स में ये शामिल
शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों में सबसे ज्यादा फायदे में रहने वाले शेयर मारुति सुजुकी इंडिया, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के रहे। वहीं, दूसरी ओर निफ्टी 50 पैक में नुकसान में रहने वाले शेयरों में आईटीसी, टाइटन, डॉ. रेड्डीज लैब, बजाज आॅटो और नेस्ले इंडिया शामिल रहे। इनके अलावा, ओपेनिंग सेशन में एचडीएफसी बैंक से लेकर इंफोसिस, टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयरों में हलचल देखी गई।
ग्लोबल मार्केट का हाल
शुक्रवार को एशियाई बाजारों में मिला-जुला और सीमित रूप से कारोबार देखने को मिला। न्यू ईयर हॉलिडे के चलते जापान और चीन सहित कई एशियाई बाजारों में मार्केट बंद हैं। इस दौरान आज दक्षिण कोरिया के कोस्पी इंडेक्स ने अपने अब तक के सबसे हाई लेवल 4,239.88 पर पहुंचकर 0.21 परसेंट की बढ़त हासिल की। इसी तरह से स्मॉल-कैप कोस्डैक में भी 1.32 परसेंट का उछाल आया। इसी तरह से आॅस्ट्रेलिया का अर 200 0.11 परसेंट उछला।