गंजबासौदा। लंबे समय से अटके भडेरू रेलवे फाटक ओवरब्रिज की दोनों ओर बनने वाली लेगों का निर्माण अब जल्द शुरू होगा। रेलवे ने ब्रिज की फाइनल डिजाइन पर मुहर लगा दी है। राजस्व विभाग ने भूमि चयन कर प्रस्ताव स्वीकृति के लिए भेज दिया है। इससे अब ओवरब्रिज को दोनों तरफ सड़क से जोड़ने का रास्ता साफ हो गया है।
भडेरू रेलवे फाटक को स्थायी रूप से बंद करने के लिए इस ओवरब्रिज को मंजूरी दी गई थी। इसका निर्माण करीब तीन साल से जारी है। ठेकेदार ने रेलवे सीमा के भीतर तीनों टैक पर ब्रिज का स्ट्रक्चर खड़ा कर दिया है। करीब डेढ़ साल पहले गार्डर चढ़ाने का काम पूरा हो गया था। स्लैब डालने की तैयारी भी पूरी हो चुकी है। वर्तमान में रेलवे सीमा में कार्य अंतिम दौर में है।
अधूरा न रहे ओवरब्रिज
रेलवे सीमा के भीतर काम पूरा होने के बाद लेग निर्माण नहीं होने से ब्रिज अधूरा रह जाता। इससे लोगों को राहत मिलने में और देर होती। अब जबकि डिजाइन पर अंतिम फैसला हो चुका है, दोनों ओर लेग बनने से ब्रिज सीधे सड़क से जुड़ जाएगा। इसके बाद भडेरू फाटक स्थायी रूप से बंद किया जा सकेगा। समय लंबा खींचने के कारण ठेकेदार भी संकट में पड़ गया। एक बार काम बंद होने दे। लेबर की समस्या भी खड़ी हो जाती है। जाने के बाद मिलती नहीं। काम बंद होने से खर्च उठाना पड़ता।
तीन बार डिजाइन बदली
ओवरब्रिज की लेगों को लेकर रेलवे ने अब तक तीन बार डिजाइन बदली। पहले योजना थी कि पूर्व और पश्चिम दिशा में एक-एक लेग बनाई जाए। बाद में डिजाइन बदलकर पूर्व दिशा में दो लेग बनाने का निर्णय लिया गया। लेकिन निर्माण पहले से पुरानी डिजाइन के हिसाब से शुरू हो हो चुका था। इससे तकनीकी दिक्कतें खड़ी हो गई। नतीजतन, काम अधर में अटक गया और लागत भी बढ़ने लगी। इसको लेकर वर्तमान में बने स्ट्रक्चर को लेकर संकट खड़ा हो गया। इसमें बदलाव संभव नहीं है।
अब पूर्व डिजाइन पर अंतिम मुहर
बार-बार डिजाइन बदलने और भूमि अधिग्रहण में देरी से ओवरब्रिज का काम प्रभावित हो रहा था। इससे बजट पर भी असर पड़ा। लंबे इंतजार के बाद अब रेलवे ने शुरुआती डिजाइन पर ही अंतिम मुहर लगा दी है। इसके तहत दोनों तरफ से लेगों का निर्माण किया जाएगा। राजस्व विभाग ने भूमि चयन कर प्रस्ताव एसडीएम को भेज दिया है। अब अवरोध दूर होते ही आगे का निर्माण शुरू होगा।
प्रस्ताव तैयार कर एसडीएम को भेजा
रेलवे द्वारा उपलब्ध कराए गए नक्शे के अनुसार भूमि उपलब्ध कराने का प्रस्ताव तैयार कर एसडीएम को भेज दिया गया है।
अरविंद यादव, तहसीलदार, गंजबासौदा।