अमेरिका की पाकिस्तान को नसीहत

चीन से कर्ज चुकाने में राहत मांगे पाकिस्तान

अमेरिका की पाकिस्तान को नसीहत

वॉशिंगटन । पाकिस्तान और चीन के रिश्तों को लेकर अमेरिका ने पहली बार तंज कसा है। इसके साथ नसीहत भी दी है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की। इस दौरान बिलावल ने अपने मुल्क में बाढ़ से आई तबाही का जिक्र करते हुए मदद मांगी। इस पर ब्लिंकन ने उन्हें दो टूक सलाह दी कि पाकिस्तान को चीन से भी कर्ज अदायगी के मामले में राहत मांगना चाहिए, अमेरिका ने तो हमेशा पाकिस्तान की हेल्प की है। ब्लिंकन ने बिलावल के सामने भारत का जिक्र किया। कहा- पाकिस्तान को भारत के साथ रिश्ते निभाने में जिम्मेदारी दिखानी चाहिए।

लंबे दौरे पर अमेरिका में बिलावल
बिलावल 10 दिन के अमेरिका दौरे पर हैं।  इस दौरान पाकिस्तान और अमेरिका के बीच डेलिगेशन लेवल की बातचीत हुई। इसमें बिलावल और ब्लिंकन दोनों शामिल हुए। मीटिंग के बाद दोनों विदेश मंत्रियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान ब्लिंकन ने कहा- अमेरिका ने हमेशा पाकिस्तान की मदद की है और आगे भी इसके लिए तैयार है। हम जानते हैं कि पाकिस्तान में बाढ़ से भारी तबाही हुई है।

चीन के कर्ज जाल में फंसा है पाकिस्तान
चीन 54 अरब डॉलर की लागत से इकोनॉमिक कॉरिडोर बना रहा है। इसे चाइना पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर यानी उढएउ कहा जाता है। इसके लिए चीन ने पाकिस्तान को गुप्त शर्तों पर अरबों डॉलर का कर्ज दिया है। अमेरिका, आईएफएम और वर्ल्ड बैंक सीपीईसीऔर कर्ज की शर्तों को पब्लिक डोमेन में लाने की मांग करते रहे हैं। पाकिस्तान ने अभी तक उढएउ के दस्तावेज सार्वजनिक नहीं किए हैं। खास बात यह है कि हालिया बाढ़ में सीपीईसी का ज्यादातर हिस्सा और सड़कें बह चुकी हैं। अब अमेरिका ने पहली बार चीन से रिश्तों को लेकर पाकिस्तान को घेरा है। जाहिर है अमेरिका अब पाकिस्तान पर सीधा और बहुत ज्यादा दबाव बना रहा है ताकि उढएउ के तमाम डॉक्यूमेंट्स पब्लिक हों। बाढ़ से पाकिस्तान में अब तक 1600 लोगों की मौत हो चुकी है।