बड़े पैमाने पर छंटनी की तैयारी में अमेजन, 18 हजार कर्मचारियों की जा सकती है नौकरी
दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन आने वाले दिनों में बड़े पैमाने पर छंटनी करने जा रही है। एक अनुमान के मुताबिक कंपनी करीब 18,000 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की तैयारी कर रही है। कंपनी यह कदम लागत में कटौती करने के लिए उठा रही है। नवंबर माह में कंपनी 10 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को निकालने की तैयारी कर रही थी, लेकिन अब जनवरी तक इस संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है और कंपनी अब 8 हजार और कर्मचारियों को निकालने पर विचार कर रही है।

नई दिल्ली। दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन आने वाले दिनों में बड़े पैमाने पर छंटनी करने जा रही है। एक अनुमान के मुताबिक कंपनी करीब 18,000 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की तैयारी कर रही है। कंपनी यह कदम लागत में कटौती करने के लिए उठा रही है।
वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि नवंबर से ही अमेजन में छंटनी की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और नवंबर माह में कंपनी 10 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को निकालने की तैयारी कर रही थी, लेकिन अब जनवरी तक इस संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है और कंपनी अब 8 हजार और कर्मचारियों को निकालने पर विचार कर रही है।
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एंडी जेसी ने कर्मचारियों को भेजे एक नोट में कहा कि प्रभावित कर्मियों को 18 जनवरी से इसकी सूचना दी जाएगी। यह कटौती फर्म के लगभग 300,000 मजबूत कॉर्पोरेट कार्यबल का लगभग 6% है।
Read More: नए साल में मंदी की आशंका, दुनिया की एक तिहाई अर्थव्यवस्था को लगेगा झटका
अमेजन इनती बड़ी छंटनी की शुरुआत करने वाली नवीनतम बड़ी आईटी कंपनी है। माना जा रहा है कि कंपनी के ग्राहकों ने अपना खर्च बढ़ने के कारण उसमें कटौती का फैसला किया है। जिससे कंपनी को भी छंटनी का फैसला लेना पड़ा। बता दें कि प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ने पिछले साल ही कहा था कि वह अपने कर्मचारियों की संख्या कम करेगी।
जेसी ने कहा "हम प्रभावित लोगों का समर्थन करने के लिए काम कर रहे हैं। और पैकेज प्रदान कर रहे हैं जिसमें सेपरेशन पेमेंट, ट्रांजिशनल हेल्थ इंश्योरेंस बेनेफिट्स और अन्य जगहों पर जॉब प्लेसमेंट समर्थन शामिल हैं।" उन्होंने कहा, "अमेजन ने अतीत में अनिश्चित और कठिन आर्थिक परिस्थितियों का सामना किया है और हम ऐसा करना जारी रखेंगे।
हालांकि जेसी ने यह स्पष्ट नहीं किया कि प्रभावित कर्मचारी कहां स्थित हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि फर्म यूरोप के उन संगठनों के साथ संवाद करेगी, जो कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अधिकतर छंटनी अमेजन स्टोर संचालन और इसकी पीपुल, एक्सपीरियंस व टेक्नोलॉजी टीम में होंगे।
अमेजन की तेजी में आई गिरावट
गौरतलब है कि बीते कुछ माह में अमेजन कंपनी की तेजी से हो रही वृद्धि में गिरावट आई है, जिसका खामियाजा हजारों कर्मचारियों को भुगतना पड़ सकता है।
अमेजन में हर साल होती है 16 लाख भर्तियां
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में भी दावा किया गया था कि 10 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को कंपनी निकालने की सोच रही है। अमेजन कंपनी पूरे विश्व में हर साल 16 लाख से ज्यादा लोगों की भर्ती करती है। अमेजन में ताजा छंटनी डिवाइस यूनिट पर केंद्रित होगी, जिसमें वॉयस-असिस्टेंट एलेक्सा और इसके रिटेल और मानव संसाधन डिवीजन शामिल हैं।