3 सितंबर को चित्रकूट से निकलेगी बीजेपी सरकार की जन आशीर्वाद यात्रा, शाह दिखाएंगे हरी झंडी

चित्रकूट। मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार जन आशीर्वाद यात्राएं निकालने जा रही है। 3 सितंबर को इसकी शुरुआत चित्रकूट से होगी। पहली यात्रा को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके बाद चार और यात्राएं अलग-अलग तारीखों में अलग-अलग इलाकों से शुरू की जाएंगी।
3 सितंबर को पहली यात्रा शुरू होने के बाद अन्य यात्राओं में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को बुलाया जाएगा।