शांति वार्ता की आड़ में खूनी खेल : यूक्रेन गए रूसी अरबपति पर केमिक ल अटैक
मार्च के शुरूआत में शांति की बात करने कीव पहुंचे थे रोमन अब्रामोविच, एक मीडिया रिपोर्ट में दावा, Roman Abramovich had reached Kyiv to talk about peace in early March, a media report claimed

रूस और यूक्रेन की जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच, खबर आई है कि यूक्रेन में केमिकल अटैक का दौर शुरू हो चुका है। एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शांति वार्ताकारों के साथ कीव पहुंचे रूसी अरबपति पर रोमन अब्रामोविच पर केमिकल अटैक हुआ है। दरअसल, प्रसिद्ध यूरोपीय फुटबॉल क्लब चेल्सी एफसी के मालिक अब्रामोविच मार्च की शुरूआत में शांति वार्ताकारों के साथ यूक्रेन की राजधानी कीव में बैठक करने आए थे, तभी उन पर केमिकल अटैक हुआ।
शरीर पर दिखाई दिए अजीब लक्षण
रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी अरबपति रोमन अब्रामोविच और यूक्रेनी वार्ताकारों के ऊपर पॉयजन अटैक हुआ था। अब्रामोविच सहित तीन लोगों में अजीब से लक्षण दिखे, जिनमें शरीर में दर्द, लाल आंखें और चेहरों और हाथ की स्किन का छूटना शामिल है। रोमन अब्रामोविच रूस और यूक्रेन की जंग में पीसमेकर के रूप में काम कर रहे थे। बैठक में अब्रामोविच के अलावा एक अन्य रूसी बिजनेसमैन और यूक्रेन के सांसद उमेरोव भी मौजूद थे।
रूसी कट्टरपंथियों का हाथ?
रिपोर्ट के अनुसार, 3 मार्च को रात 10 बजे तक चली बातचीत के बाद इन तीनों लोगों ने केमिकल हथियारों के जरिए जहर दिए जाने के लक्षण महसूस किए। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि वातार्कारों ने मॉस्को में बैठे कट्टरपंथियों पर केमिकल हमला करने का आरोप लगाया है। दरअसल ये कट्टरपंथी नहीं चाहते कि जंग खत्म हो, इसलिए वे शांति वार्ता को पूरी तरह से नाकाम बनाना चाहते हैं।
तुर्की में आज होगी शांति पर बात
वहीं, तुर्की में आज रूस और यूक्रेन के बीच शांति को लेकर बातचीत होगी। तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने कहा है कि बातचीत से पहले वह यूक्रेन और रूस के प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात करेंगे। एर्दोआन ने सोमवार को कैबिनेट की बैठक के बाद टेलीविजन पर अपने संबोधन में कहा कि वह यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर अलग-अलग बात कर रहे हैं और दोनों नेताओं के साथ बातचीत सही दिशा में आगे बढ़ रही है।