जोधपुर से हैदराबाद जा रही बस को बदनावर में ट्राले ने मारी जोरदार टक्कर, 8 यात्री हुए घायल

मप्र के धार जिले के बदनावर में लेबड़ नयागांव फोरलेन पर ग्राम मुलथान के पास एक सड़क हादसा हो गया। रविवार सुबह 7 बजे तेज रफ्तार ट्राले ने आगे चल रही बस को साइड से टक्कर मार दी। इसमें 8 यात्री घायल हो गए।

जोधपुर से हैदराबाद जा रही बस को बदनावर में ट्राले ने मारी जोरदार टक्कर, 8 यात्री हुए घायल

धार। मप्र के धार जिले के बदनावर में लेबड़ नयागांव फोरलेन पर ग्राम मुलथान के पास एक सड़क हादसा हो गया। रविवार सुबह 7 बजे तेज रफ्तार ट्राले ने आगे चल रही बस को साइड से टक्कर मार दी। इसमें 8 यात्री घायल हो गए।

स्लीपर कोच यात्री बस नंबर एआर 06 बी 2929 जोधपुर से हैदराबाद जा रही थी। तभी पीछे से तेज रफ्तार से आए ट्राला नं आरजे 47 जीए 3335 ने ड्राइवर साइड से जोरदार टक्कर मार दी। इससे बस की बाडी निकल गई और साइड से बैठे यात्री घायल हो गए। ट्राले से निकली सीमेंट से यात्री और उनका सामान लथपथ हो गया।

Read More: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा ओडिशा ट्रेन हादसे का मामला, रिटायर्ट जज की अध्यक्षता में एक्सपर्ट पैनल से जांच की मांग

6 लोगों को हुए फैक्चर

सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस एवं जननी एक्सप्रेस से घायलों को इलाज के लिए सिविल हास्पिटल बदनावर लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार हुआ। 8 घायलों में से 6 को फैक्चर हुए हैं। इनमें एक महिला भी शामिल हैं।

Read More: भाजपा सांसद पर पुलिस को पीटने का आरोप, आधी रात मंडी चौकी में हंगामा, प्रभारी को जिंदा जलाने की धमकी

 


ये यात्री हुए घायल

घायलों के नाम शंकर पुत्र नारायण चौधरी जालौर, दिनेश पुत्र दीपाराम ब्राह्मण भीकमपुर, लालसिंह पुत्र शेरसिंह राजपूत जोधपुर, ओमप्रकाश पुत्र लिखमाराम हैदराबाद, कुलदीप पुत्र प्रहलाद जैतरण राजस्थान, देवराम पुत्र बाबूलाल सिरवी पाली, गौतमचंद पुत्र रत्नाकर परिहार हैदराबाद व प्रतिभा पत्नी जयचंद जैन हैदराबाद बताए गए हैं। हादसे के समय अधिकांश यात्री सोए हुए थे। उन्हें पता नहीं चला कि दुर्घटना कैसे हुई।

Read More: ओडिशा रेल दुर्घटना: हादसे को लेकर उठ रहे कई सवाल, जनरल में कितने यात्री थे रेलवे को पता नहीं

 

टक्कर से बस की एक साइड की बाडी निकली

सूचना मिलते ही टीआई विश्वदीपसिंह परिहार भी पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए तथा जानकारी लेकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि यात्री बस को पीछे से आए ट्राले ने टक्कर मारी। जिससे बस की एक साइड की बाडी निकल गई तथा सामने का हिस्सा चकनाचूर हो गया। इससे यात्रियों को चोटें आई। बाद में ट्राला जप्त कर लिया गया। अभी बस चालक व परिचालक का पता नहीं चला है। पुलिस ने ट्राला चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।