कूनो नेशनल पार्क से निकलकर गांव में घुसा चीता, दहशत में आए ग्रामीण आए, वन अमले ने शुरू की सर्चिंग

मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से एक चीता बाहर निकलकर गांव में घुस गया। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल हो गया। इस चीते का नाम ओबान बताया जा रहा है, जो सितंबर 2022 में नामीबिया से भारत लाया गया था। फरवरी में ही इन चीतों को बड़े बाड़ों से खुले जंगल में छोड़ा गया है। यह चीता जिले की विजयपुर तहसील के गोली पुरा और झाड़ बड़ौदा गांव के पास के इलाके में है। ग्रामीण उससे बचने के लिए लाठी-डंडे लेकर खड़े हो गए। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीमें भी मौके पर पहुंच गई है और ओबान की सर्चिंग की जा रही है।

कूनो नेशनल पार्क से निकलकर गांव में घुसा चीता, दहशत में आए ग्रामीण आए, वन अमले ने शुरू की सर्चिंग

श्योपुर। मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से एक चीता बाहर निकलकर गांव में घुस गया। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल हो गया। इस चीते का नाम ओबान बताया जा रहा है, जो सितंबर 2022 में नामीबिया से भारत लाया गया था। फरवरी में ही इन चीतों को बड़े बाड़ों से खुले जंगल में छोड़ा गया है। यह चीता जिले की विजयपुर तहसील के गोली पुरा और झाड़ बड़ौदा गांव के पास के इलाके में है। ग्रामीण उससे बचने के लिए लाठी-डंडे लेकर खड़े हो गए। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीमें भी मौके पर पहुंच गई है और ओबान की सर्चिंग की जा रही है।

 

Read More: कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब और तेज, 24 घंटे में 3824 नए केस, एक्टिव केस 18 हजार के पार

 

कूनो डीएफओ पीके वर्मा का कहना है कि लोकेशन ट्रेस के अनुसार चीता गांव के आसपास खेत में बैठा हुआ है। जिसे वापस कूनो नेशनल पार्क की तरफ भेजने के लिए टीम लगी हुई है। जबकि ग्राम पंचायत आगरा के सरपंच ने बताया कि चीता रात को ही गांव में घुस गया था जिससे ग्रामीण दहशत में है। झार बड़ौदा गांव कूनो नेशनल पार्क से करीब 8 से 10 किलोमीटर दूर बताया गया है।

Read More: बंगला खाली करने के नोटिस के बाद दिल्ली की महिला ने राहुल गांधी के नाम किया अपना 4 मंजिला मकान

इन चीतों को प्रोजेक्ट चीता के तहत बसाया गया
मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में इन चीतों को प्रोजेक्ट चीता के तहत बसाया गया है। इन चीतों को 17 सितंबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन पर कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा था। इन्हें दो महीने तक क्वारंटाइन रखने के बाद बड़े बाड़ों में छोड़ा गया था। फरवरी में ही इन चीतों को बड़े बाड़ों से खुले जंगल में छोड़ा गया है।


 रविवार को सूचना मिली कि ओबान नाम का चीता पार्क एरिया से बाहर निकलकर विजयपुर तहसील के गोली पुरा और झाड़ बड़ौदा गांव के पास पहुंच गया। ग्रामीणों ने खेत में चीते को देखा तो डर गए। सुरक्षा की दृष्टि से सभी ग्रामीणों ने हाथों में लाठी-डंडे ले लिए। साथ ही चीते के बाहर निकलने की सूचना वन विभाग को दी गई। वन विभाग और प्रोजेक्ट चीता के अधिकारी भी तत्काल मौके पर पहुंच चुके हैं। चीता खेत में बैठा था। वन विभाग की टीम उसका रेस्क्यू कर रही है।  

Read More: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डीसीएम से टकराकर 300 मीटर घिसटती रही कार, एक युवक की मौत, दो घायल

 

शाम तक पार्क में आ जाएगा चीता
कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ प्रकाश वर्मा का कहना है कि रेस्क्यू जारी है। वन विभाग की टीमें चीते पर नजर बनाए हुए हैं। रेस्क्यू के दौरान ज्यादा छेड़छाड़ नहीं कर सकते हैं। उसे धीरे-धीरे कूनो पार्क में लाने की कोशिश की जा रही है। शाम तक यह चीता कूनो पार्क में पहुंच जाएगा। चीते या किसी नागरिक की सुरक्षा को खतरा पैदा न हो, इसका ध्यान रखा जा रहा है। 

 

Read More: अमेरिका में तूफान और विनाशकारी बवंडर ने ली 21 लोगों की जान, 100 से अधिक घायल, छह लाख से ज्यादा घरों में बिजली गुल

  

ये चीते घूम रहे हैं खुले में
यहां बता दें कूनो में इस समय मादा चीता आशा और नर चीता फ्रेडी, एल्टन और ओबान खुले में घूम रहे है। इनमें से ही कोई गांव तक पहुंचा है। हालांकि वन विभाग ने किसी विशेष नाम की बात नहीं कही है। केवल चीता के गांव में पहुंचने की बात कही है।