नरोत्तम का कांग्रेस पर हमला- कल तक रुक जाओ, कांग्रेसी कोसेंगे इसे भी
कांग्रेस जब मात खाती है तो किसी पर भी सवाल खड़े कर देती है। यह न्यायालय पर सवाल करती है। यह सेवा पर सवाल खड़े कर देती है। यह वैक्सीन पर सवाल खड़े कर देती है। कल तीन दिसंबर के बाद इवीएम पर भी सवाल उठाएगी

ग्वालियर। कांग्रेस द्वारा एग्जिट पोल पर सवाल खड़े करने पर मप्र के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जोरदार तंज कसा है। उन्होंने कहा कि अभी तो इन्होंने एग्जिट पोल पर सवाल खड़े किए हैं। कल तक और रुक जाओ, कांग्रेसी ईवीएम पर भी वह सवाल खड़े करेंगे। यह कांग्रेस पार्टी है। यह एग्जिट पोल पर सवाल खड़े कर देती है और कल ईवीएम पर उठेगा। नरोत्तम ने कांग्रेस पर यह जोरदार हमला ग्वालियर में मीडिया से चर्चा करने के दौरान बोला है।
दरअसल नरोत्तम शनिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ दर्शन करने के लिए ग्वालियर में शनि देव धाम ऐंती पहुंचे। उनके साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे। दर्शन के बाद नरोत्तम मिश्रा मीडिया से मुखातिब हुए। मीडिया ने जब नरोत्तम से कांग्रेस द्वारा एग्जिट पोल पर सवाल उठाने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब मात खाती है तो किसी पर भी सवाल खड़े कर देती है। यह न्यायालय पर सवाल करती है। यह सेवा पर सवाल खड़े कर देती है। यह वैक्सीन पर सवाल खड़े कर देती है। कल तीन दिसंबर के बाद इवीएम पर भी सवाल उठाएगी
'मैं किसी दौड़ में नहीं हूं'
वहीं, उन्होंने एमपी में सरकार और मुख्यमंत्री के बारे में कहा कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बन रही है। मुख्यमंत्री जो पार्टी तय कर दे वही बनेगा। 230 विधायकों में से कोई भी बन सकता है। वहीं, खुद के बारे में कहा कि मैं किसी दौड़ में नहीं हूं।