स्टार समाचार
×

जयशंकर ने बर्लिन में की भारतीय दूतों के सम्मेलन की अध्यक्षता

By: Sandeep malviya

May 22, 202510:39 PM

view1

view0

जयशंकर ने बर्लिन में की भारतीय दूतों के सम्मेलन की अध्यक्षता

बर्लिन। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बर्लिन में यूरोप में तैनात भारतीय राजदूतों के क्षेत्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता की। इस सम्मेलन में भारत के आतंकवाद के खिलाफ रुख और यूरोपीय देशों के साथ संबंधों को मजबूत करने के रणनीतिक तरीकों पर चर्चा की गई, जो बदलते वैश्विक परिदृश्य के बीच महत्वपूर्ण हैं। जयशंकर बर्लिन में तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में हैं, जिसमें नीदरलैंड्स, डेनमार्क और जर्मनी शामिल हैं। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, आज बर्लिन में यूरोप में हमारे राजदूतों के क्षेत्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता की। जयशंकर ने कहा, हमने आॅपरेशन सिंदूर और आतंवकाद के प्रति हमारी जीरो टॉलरेंस की नीति पर चर्चा की। साथ ही, बदलाव के इस दौर में यूरोप के साथ सबंध और गहरे करने के विभिन्न तरीकों पर भी विचार किया। 

COMMENTS (0)

RELATED POST