मप्र में दिखने लगा बिपरजॉय का असर, ग्वालियर-चंबल के ऊपर से निकल रहा चक्रवात, श्‍योपुर में तेज बारिश शुरू, मौसम हुआ सुहावना 

गुजरात और राजस्थान में भरी तबाही मचाने के बाद तूफ़ान चक्रवात बिपरजॉय अन्य राज्यों का रुख कर रहा है। हालांकि, गुजरात के समुद्री तटों से टकराने के बाद चक्रवाती तूफान बिपरजॉय कम दबाव के क्षेत्र में बदल गया है। राजस्थान में सक्रिय कम दबाव के क्षेत्र के प्रभाव से रविवार को ग्वालियर में भी मौसम बदला नजर आया।

मप्र में दिखने लगा बिपरजॉय का असर, ग्वालियर-चंबल के ऊपर से निकल रहा चक्रवात, श्‍योपुर में तेज बारिश शुरू, मौसम हुआ सुहावना 

ग्वालियर। गुजरात और राजस्थान में भरी तबाही मचाने के बाद तूफ़ान चक्रवात बिपरजॉय अन्य राज्यों का रुख कर रहा है। हालांकि, गुजरात के समुद्री तटों से टकराने के बाद चक्रवाती तूफान बिपरजॉय कम दबाव के क्षेत्र में बदल गया है। राजस्थान में सक्रिय कम दबाव के क्षेत्र के प्रभाव से रविवार को ग्वालियर में भी मौसम बदला नजर आया। दिन में मध्यम से घने बादल छाए रहे और शहर के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी भी हुई। इसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

Read More: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में गोली मारकर हत्या, एनआईए ने घोषित किया था भगोड़ा 

अब अगले 24 से 48 घंटों में शहर में भारी वर्षा की संभावना जताई गई है, क्योंकि आज रात तक बिपरजॉय के कम दबाव का क्षेत्र ग्वालियर-चंबल संभाग के ऊपर से गुजरेगा। बिपरजॉय के प्रभाव से श्‍योपुर में तेज बारिश शुरू हो गई है। साथ ही अंचल के ग्‍वालियर, मुरैना में भी सुबह हल्‍की बारिश हुई है। अभी भी बादल छाए हुए हैं।

 

 

Read More: उप्र में जानलेवा साबित हो रही भीषण गर्मी, बलिया में लू से नौ दिनों में 103 लोगों की मौत

राजस्थान, उत्तरप्रदेश के रास्ते बढ़ रहा मध्यप्रदेश में

अरब सागर में सक्रिय हुए चक्रवाती तूफान बिपरजॉय पिछले दिनों गुजरात के कच्छ और सौराष्ट्र स्थित समुद्री तटों से टकराकर राजस्थान की ओर बढ़ चुका था। इसके प्रभाव से राजस्थान में भी भारी बारिश और बाढ़ की स्थितियां निर्मित हो गईं।

राजस्थान के जयपुर और जोधपुर के रास्ते ये उत्तर प्रदेश के आगरा से होता हुआ अब ग्वालियर-चंबल संभाग की ओर बढ़ रहा है। इसके आज ग्वालियर-चंबल संभाग से गुजरने की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई गई है। ये चक्रवाती तूफान अब कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित हो चुका है। अब यह ग्वालियर-चंबल संभाग में असर डालेगा और इन इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है।

 

Read More: राजस्थान में चक्रवात बिपरजॉय ने बरपाया कहर, भारी बारिश के चलते सड़कें लबालब, अस्पतालों में भी भरा पानी


तूफान के प्रभाव से बरस सकता है अच्छा पानी

तूफान के प्रभाव से ग्वालियर चंबल संभाग में अच्छा पानी गिर सकता है। इस तूफान के प्रभाव से रविवार को शहर में मौसम में बदलाव नजर आने लगा है। रविवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। हालांकि हवाएं चलने से बीच-बीच में धूप भी निकलती रही। दोपहर के समय लश्कर के विभिन्न इलाकों में बूंदाबांदी हुई, लेकिन सिटी सेंटर, थाटीपुर, मुरार इलाके सूखे पड़े रहे। बूंदाबांदी के चलते पारा 40 डिग्री सेल्सियस से कम बना रहा और लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली।