मोबाइल में गेम खेलने पर परिजनों ने युवती को फटकार लगाई तो नाराज होकर वाटरफॉल में लगा दी छलांग

छत्तीसगढ़ के चित्रकोट वाटरफॉल में मंगलवार की शाम एक युवती ने परिजनों की फटकार की वजह से छलांग लगा दी। घटना के दौरान वहां मौजूद लोगों ने उसे रोकने का प्रयास किया था, लेकिन वह कूद गई। बता दें कि युवती ने वाटरफॉल में लगभग 110 फीट ऊंचाई से छलांग लगाई। गनीमत यह रही कि छलांग लगाने के बाद युवती खुद ही तैरकर प्रपात से बाहर आ गई।

मोबाइल में गेम खेलने पर परिजनों ने युवती को फटकार लगाई तो नाराज होकर वाटरफॉल में लगा दी छलांग

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के चित्रकोट वाटरफॉल में मंगलवार की शाम एक युवती ने परिजनों की फटकार की वजह से छलांग लगा दी। घटना के दौरान वहां मौजूद लोगों ने उसे रोकने का प्रयास किया था, लेकिन वह कूद गई। बता दें कि युवती ने वाटरफॉल में लगभग 110 फीट ऊंचाई से छलांग लगाई। गनीमत यह रही कि छलांग लगाने के बाद युवती खुद ही तैरकर प्रपात से बाहर आ गई।

नाराज होकर युवती ने जलप्रपात में छलांग लगा दी
पुलिस ने बताया कि लोहंडीगुड़ा में रहने वाली युवती को उसके परिजनों ने मोबाइल में गेम खेलने के कारण डांट लगाई थी। इसके बाद नाराज होकर युवती ने जलप्रपात में छलांग लगा दी। युवती को छलांग लगाते हुए मौके पर कई लोगों ने देखा, पहले तो लोग इस दृश्य को देखकर घबरा गए।

Read More: रूस ने लगातार दूसरे दिन यूक्रेन के ओडेसा बंदरगाह पर किए हवाई हमले, भारी नुकसान

मौके पर मौजूद जवान भी युवती को बचाने के लिए प्रयास में जुटे, लेकिन युवती को तैरता देख सभी ने राहत की सांस ली। इधर, मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने घटना का वीडिया भी बनाया। लोगों और पुलिस ने युवती को रोकने की कोशिश भी की, लेकिन युवती ने छलांग लगा दी। युवती नाबालिग बताई जा रही है।

 

Read More: बुलंदशहर में मकान का लिंटर गिरने से मलबे में दबकर एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, कई दबे-बचाव कार्य जारी 

खुद ही तैर कर वापस भी आ गई

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कुमारी सरस्वती मौर्य की उम्र 18 साल है। उसके पिता का नाम संतो मौर्य है। मंगलवार को करीब दोपहर 1 बजे के युवती के माता-पिता ने उसे मोबाइल में ज्यादा गेम खेलने को लेकर डांट लगाई थी। इससे नाराज युवती चित्रकूट वाटरफॉल में जाकर वहां से कूद गई। जिसके बाद खुद ही तैर कर वापस भी आ गई।