दिल्ली के जहांगीरपुरी में भीषण आग से 100 से ज्यादा झुग्गियां जलकर खाक, आग के बाद इलाके में मची अफरातफरी
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में के-ब्लॉक में स्थित झुग्गियों में रविवार सुबह करीब 10 बजे अचानक आग लग गई। इस आग में 100 से ज्यादा झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। सूचना पर आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दो दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ियां पहुंची हैं। आग के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। लोग आनन-फानन में झुग्गियों से अपना सामान निकालने में लगे रहे।

नई दिल्ली। दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में के-ब्लॉक में स्थित झुग्गियों में रविवार सुबह करीब 10 बजे अचानक आग लग गई। इस आग में 100 से ज्यादा झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। सूचना पर आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दो दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ियां पहुंची हैं। आग के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। लोग आनन-फानन में झुग्गियों से अपना सामान निकालने में लगे रहे।
जानकारी के मुताबिक, अभी किसी के जख्मी होने की सूचना नहीं है। लोगों का कहना है कि अभी कुछ बच्चे नहीं मिल पा रहे हैं।
Read More: जोधपुर से हैदराबाद जा रही बस को बदनावर में ट्राले ने मारी जोरदार टक्कर, 8 यात्री हुए घायल
मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में लगी आग
उधर, रविवार तड़के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के एक छात्रावास के कमरे में आग लग गई। दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग के अनुसार, आग लगने की सूचना सुबह करीब 6:09 बजे मिली, जिसके बाद दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
आग एसी, फर्नीचर और कपड़ों में लगी थी। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।