बीती देर रात झाझा-जसीडीह रेलखंड के टेलवा बाजार हाल्ट के समीप पुल संख्या 676 पर एक मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से ट्रेनों के परिचालन पर भारी असर पड़ा है। इस रेलखंड से गुजरने वाली दर्जनों एक्सप्रेस, पैसेंजर और मालगाड़ियों के रूट बदल दिए गए हैं।
By: Arvind Mishra
Dec 28, 20259:53 AM

पटना। स्टार समाचार वेब
बिहार के जमुई जिले में दिल्ली-हावड़ा मुख्य रेल मार्ग पर एक बड़ा रेल हादसा हो गया। सीमेंट से भरी मालगाड़ी के लगभग एक दर्जन डिब्बे के बेपटरी हो गए। जिसमें से तीन डिब्बे पुल से नीचे गिर गए। इस हादसे के बाद जसीडीह-झाझा रेलखंड पर यातायात बाधित हो गया। जिससे ट्रेनों का संचालन ठप हो गया है। यहां राहत की बात यह है कि हादसे में किसी के घायल या मारे जाने की खबर नहीं है। दरअसल, शनिवार की देर रात झाझा-जसीडीह रेलखंड के टेलवा बाजार हाल्ट के समीप पुल संख्या 676 पर एक मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से ट्रेनों के परिचालन पर भारी असर पड़ा है। इस रेलखंड से गुजरने वाली दर्जनों एक्सप्रेस, पैसेंजर और मालगाड़ियों के रूट बदल दिए गए हैं। लगभग 34 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा है।
कई गाड़ियों को भेजा वापस
देर रात अप लाइन की 22214 पटना-शालीमार दुरंतो एक्सप्रेस घंटों तक झाझा स्टेशन पर खड़ी रही, जिसे बाद में झाझा से गया-किऊल रेलखंड के रास्ते वापस भेजा गया। इसी प्रकार कई एक्सप्रेस ट्रेनें जमुई एवं मननपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी रहीं, जिन्हें वहीं से दूसरे रेलखंड के रास्ते रवाना किया गया।
रात 12 बजे मिली सूचना
देर रात करीब 12:00 बजे मालगाड़ी के गार्ड ने झाझा स्टेशन प्रबंधक को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही आधे घंटे के भीतर झाझा से दुर्घटना राहत वाहन घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। वहीं देर रात दानापुर से क्रेन भी घटनास्थल के लिए भेजी गई है।
नदी में गिरे आधे से डिब्बे
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, मालगाड़ी के आधे से अधिक डिब्बे रेलवे ट्रैक से उतरकर नदी में गिर गए हैं। पुल के गार्डर को भी नुकसान पहुंचा है। इसे ठीक करने में लगभग 24 घंटे से अधिक समय लग सकता है, जिससे इस रेलखंड पर सोमवार से पहले परिचालन शुरू होना संभव नहीं है।
कई यात्री ट्रेन होंगी रद्द
इस रेलखंड की कई एक्सप्रेस एवं पैसेंजर ट्रेनों के रद्द होने की संभावना है, जबकि दर्जनों एक्सप्रेस ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर चलाया जाएगा। अगले दो दिनों तक इस रेलखंड के यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। झाझा स्टेशन से पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन निर्धारित समय पर जारी रहेगा।
रेलखंड का सबसे बड़ा हादसा
झाझा रेल यातायात निरीक्षक रवि गुप्ता ने बताया कि यह इस रेलखंड का अब तक का सबसे बड़ा रेल हादसा है। इस रेलखंड की सभी एक्सप्रेस ट्रेनों को दूसरे रेलखंड से चलाया जा रहा है और ट्रैक को दुरुस्त करने में 24 घंटे से अधिक समय लगेगा।