पटाखा विक्रेताओं की दुकानों पर छापामार कार्रवाई

आष्टा। शनिवार को एसडीएम आनंद सिंह राजावत और एसडीओपी आकाश अमलकर के नेतृत्व में दल गठित कर आतिशबाजी विक्रेताओं की दुकानों पर छापामार कार्रवाई कर सुरक्षा के इंतजामों को देखा गया। आष्टा नगर में पटाखे बेचने का लाइसेंस सिर्फ तीन दुकानदारों के पास है

आष्टा। शनिवार को एसडीएम आनंद सिंह राजावत और एसडीओपी आकाश अमलकर के नेतृत्व में दल गठित कर आतिशबाजी विक्रेताओं की दुकानों पर छापामार कार्रवाई कर सुरक्षा के इंतजामों को देखा गया। आष्टा नगर में पटाखे बेचने का लाइसेंस सिर्फ तीन दुकानदारों के पास है , लेकिन नगर के अनेकों स्थान और मोहल्लों में खुलेआम सड़क पर रखकर आतिशबाजी बेची जा रही थी। अवैध दुकानों पर बेची जा रही है आतिशबाजी अंडरग्राउंड हो गई है। गोदामों को निरीक्षण के दौरान ताला लगा होने पर सील किया गया था, वहां पर क्षमता से 10 गुना अधिक आतिशबाजी मिली है, जिसका प्रतिवेदन बनाकर एसडीएम आनंदसिंह राजावत ने अतिरिक्त कलेक्टर सीहोर के पास भेजा है।

क्षमता से 10 गुना अधिक गोदामो में पटाखे मिले

एसडीएम और एसडीओपी के दल ने जांच की और जिन गोदामों को सील किया गया था उन्हें खुलवाकर जब पटाखों का वजन कराया गया तो 600 किलोग्राम के स्थान पर 7400 किलोग्राम से अधिक आतिशबाजी एक गोदाम पर मिली। वहीं एक गोदाम में 3500 किलो आतिशबाजी निकली है।