स्वदेशी से स्वावलंबन विषय पर जिला स्तरीय संगोष्ठी संपन्न
By: Gulab rohit
Sep 21, 202516 minutes ago
दमोह। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद एवं स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त तत्वावधान में स्वदेशी से स्वावलंबन विषय पर एक दिवसीय जिला स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन से हुआ। मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद उपाध्यक्ष मोहन नगर ने अपने उद्बोधन में कहा श्स्वदेशी आंदोलन हमारे स्वतंत्रता संग्राम से गहराई से जुड़ा हुआ हैं। अनेक महापुरुषों ने इसके लिए बलिदान दिया। यदि भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाना है तो केवल चर्चा से नहीं बल्कि ठोस कार्य से ही यह संभव होगा। जो ग्राम में उपलब्ध है उसे बाहर से न खरीदें जो जिले में बनता है उसे अन्य जिलों से न लाएं। यदि ग्राहक दुकानदार से यह कहकर सामान खरीदे कि इससे भारत को लाभ होगा, तो यह भी स्वदेशी की सेवा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गौरव पटेल ने की। उन्होंने युवाओं को सरकार की स्वरोजगार योजनाओं का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि सह प्रांत बौद्धिक प्रमुखए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महाकौशल रामलाल पटेल ने कहा हमारे अंदर स्व का बोध होना चाहिए, भाषा, भूषा, भोजन, भजन और भ्रमण सबकुछ स्वदेशी हो। 15वीं शताब्दी तक भारत का वैश्विक उत्पादन में 35 प्रतिशत योगदान था लेकिन अंग्रेजों ने 45 ट्रिलियन संपत्ति लूटकर देश को कमजोर कर दिया। युवाओं को रोजगार लेने वाले नहीं, बल्कि रोजगार देने वाले बनना होगा।
स्वावलंबी भारत अभियान के प्रांत समन्वयक कपिल मलैया ने कहा कि भारत विश्व का सबसे युवा देश है और 52 करोड़ युवाओं को स्वरोजगार और स्वावलंबन से जोड?ा समय की मांग है। यदि युवा आत्मविश्वास और जोखिम उठाने की क्षमता रखें तो अपना व्यवसाय खड़ा कर सकते हैं। इसी क्रम में सह महिला कार्य प्रमुख स्वदेशी जागरण मंच महाकौशल डॉ. सोनल राय एवं विभाग संयोजक स्वदेशी जागरण मंच सागर बृजेंद्र राठौर ने भी विचार रखते हुए स्वदेशी अपनाने पर बल दिया। कार्यक्रम की रूपरेखा एवं उद्देश्य की जानकारी जिला समन्वयक सुशील नामदेव ने दी तथा आभार प्रदर्शन विकासखंड समन्वयक उमाशंकर उपाध्याय ने किया।
अंत में सभी ने संकल्प लिया कि स्वदेशी वस्तुओं को अपनाकर ही स्वावलंबन और आत्मनिर्भर भारत का मार्ग प्रशस्त होगा। कार्यक्रम का संचालन कृष्णा पटेल द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन जन अभियान परिषद के विकासखंड संबंधित उमाशंकर उपाध्याय द्वारा किया गया। संगोष्ठी में गायत्री परिवार, विवेकानंद केंद्र, विश्व हिंदू परिषद, जिला योग समिति, स्वयंसेवी संगठन, स्वावलंबी भारत अभियान के कार्यकर्ता, नवान्कुर संस्थायें मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के परामर्शदाता, छात्र-छात्राएं तथा बड़ी संख्या में नगर के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।