खाती समाज सीहोर द्वारा किया गया समाज की प्रतिभाओं का सम्मान

 सीहोर।  खाती चंद्रवंशी क्षत्रिय समाज सीहोर ने समाज की प्रतिभाओं के सम्मान के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें समाज के कक्षा दसवीं व 12वीं के उन बच्चों को जिनने वर्ष 2022-23 में 80 % से अधिक अंक पाए हैं या उच्च कक्षाओं में प्रथम श्रेणी प्राप्त की हो या प्रशासनिक पदों पर नियुक्ति हुई हो आदि का सम्मान किया गया सम्मान कार्यक्रम में बच्चों को शील्ड व प्रमाण पत्र के साथ ही एक-एक पेन भी गेट किए गए ।

खाती समाज सीहोर द्वारा किया गया समाज की प्रतिभाओं का सम्मान
सीहोर।  खाती चंद्रवंशी क्षत्रिय समाज सीहोर ने समाज की प्रतिभाओं के सम्मान के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें समाज के कक्षा दसवीं व 12वीं के उन बच्चों को जिनने वर्ष 2022-23 में 80 % से अधिक अंक पाए हैं या उच्च कक्षाओं में प्रथम श्रेणी प्राप्त की हो या प्रशासनिक पदों पर नियुक्ति हुई हो आदि का सम्मान किया गया सम्मान कार्यक्रम में बच्चों को शील्ड व प्रमाण पत्र के साथ ही एक-एक पेन भी गेट किए गए । कक्षा दसवीं और बारहवीं के प्राप्त आवेदनों में से शील्ड प्रमाणपत्र के साथ प्रथम को रु.3100 व्दितीय को रु.2100 तृतीय को ₹1100 के नगद पुरस्कार भी भेंट किया गये।
उपाध्यक्ष श्री बलराम पटेल ने बताया कि समाज में अच्छे अंक पाने वाले बच्चों के लिए कार्यक्रम का आयोजन करने से बच्चों को प्रोत्साहन मिलता है और बच्चों में प्रगति की भावना जागृत होती है । कार्यक्रम के आरंभ में भगवान जगदीश की पूजा अर्चना कर आरती गायन किया गया । समिति के कोषाध्यक्ष श्री जगदीश वर्मा जी के दो दिन पूर्व ही एक सड़क दुर्घटना में स्वर्गवास हो जाने के कारण उनके लिए दो मिनट का मौन रखकर सामूहिक श्रद्धांजलि दी गई । समिति के अध्यक्ष श्री रघुनाथ सिंह वर्मा ने सभी समाज जनों व समाज की प्रतिभाओं का स्वागत Disturb कर समिति के गठन समिति की प्रगति की जानकारी प्रस्तुत कर सभी का स्वागत किया।
आज के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती सविता पटेल , समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ थी साथ ही समाज के लिए शिक्षण के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले श्री गोविंद बलभद्र व श्री लीलाधर देथलिया जी को विशिष्ठ अतिथि के रुप आमंत्रित किया गया था। अतिथियों का सम्मान शाल श्रीफल भेन्टकर कर पुष्पगूछ के साथ अभिन्नदन पत्र का वाचन कर भेन्ट किया गया। कार्यक्रम में समाज की 225 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया उनको शील्ड के साथ प्रमाण पत्र प्रदान कर एक-एक पेन भी भेंट किए गए। पेन की भेट प्रगति के पथ पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है । साथ ही कक्षा 10 में 12वीं के प्राप्त आवेदनों में से प्रथम को रुपए 3100 व्दितीय को रुपए 2100 तृतीय को रुपए 1100 का नगद पुरस्कार भी प्रदान किये गये । बच्चों को पुरस्कार प्रदान करते समय समाज ने तालिया की गड़गड़ाहट से बच्चों का उत्साह आवेदन किया।
राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता संतोष राठौड़ ने बताया सम्मान समारोह में आई एक बिटिया कुमारी दीपिका वर्मा जिसको ईश्वर ने दोनों आंखें बचपन से ही प्रदान नहीं की है 10 कक्षा दसवीं में उन्होंने 78% अंक प्राप्त कर समाज का गौरव बढ़ाया है। दीपिका अपनी शिक्षा सामान्य बच्चों के साथ सामान्य शासकीय स्कूल में ही प्राप्त कर रही है साथ ही संगीत कला में भी निपुण है तथा कंप्यूटर चलाने में भी सक्षम है । कुमारी दीपिका ने एक देश भक्ति गीत गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया । उपस्थित समाज ने तालिया की गड़गड़ाहट से बिटिया का मनोबल बढ़ाया और उनकी हर समय सहायता का वचन दिया। कुमारी दीपिका को समिति ने रुपए 1100 का नगद विशिष्ट पुरस्कार प्रदान किया तथा उनके देशभक्ति गीत गायन पर खुश होकर समाज के लोग कौन हर बिटिया को नगद उपहार की झड़ी लगा दी। समाज के लोगों ने कुमारी दीपिका का मनोबल बढ़ाया एवं आश्वासन दिया कि उनकी हर मुसीबत में पूरा समाज उनके साथ खड़ा है। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में समाज की उपस्थित प्रतिभाओं में 60% बच्चियों होने पर उन्हें बधाई दी । कार्यक्रम के लिए बच्चों की भेंट के स्वरूप 25000 की राशि प्रदान करी। समाज के सीहोर में बच्चों के प्रोत्साहन के लिए इस प्रकार के आयोजन पर उन्हों
ने समिति को धन्यवाद दिया एवं भविष्य में बच्चों को प्रोत्साहित करने वाले कार्यक्रम आयोजित करने के लिए उत्साहित किया। 
सम्मान समारोह कार्यक्रम में समिति की कार्यकारिणी व समिति सदस्यों के साथ समाज के भारी संख्या में उपस्थित होकर खचाखच भरे.हाल ने अपने प्रतिभावान बच्चों के सम्मान में तालियां बजा बजा कर कार्यक्रम को विशिष्ट बना दिया।
कार्यक्रम में समाज के पुलिस अधीक्षक एवं न्यायाधीश महोदय ने अपने विचारों से बच्चों को प्रोत्साहित किया एवं आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी। दोनों ने बताया कि उनकी शिक्षा भी सामान्य शासकीय विद्यालय में हुई है ।उच्च पदों पर सिलेक्शन होने के लिए सामान्य स्कूल में ही पढ़ाई कर प्राप्त किया जा सकता है। कुछ प्रतिभावान बच्चों ने भी अपने साथियों से विचार साझा किये।
कार्यक्रम का सफल संचालन श्री नन्नू लाल जी कासन्या सद्वारा किया गया । अंत में श्री रमेश वर्मा जी ने अपने अध्यक्षीय उद्भभौदन.मे जानकारियां साझा की सभी उपस्थित समाज जनों को धन्यवाद दिया एवं सभा समाप्ति की धोषणा कर भोजन के लिए आमंत्रित किया।