Hair Growth Tips : करी पत्ते से बालों को बनाएं काला, घना, लंबा और चमकदार, जानें इसका इस्तेमाल 

काले, घने, लंबे और रेशमी बाल होना किसकी चाहत नहीं होती, अगर बालों की सही से देखरेख की जाए तो इस तरह के बाल आसानी से किए जा सकते हैं। ऐसी ही कुछ चीजें आपकी किचन में मौजूद रहती हैं, जिनसे आप बालों को सुंदर बना सकते हैं। हम बात कर रहे हैं करी पत्ता की। अक्सर करी पत्ता का इस्तेमाल खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए तडक़ा लगाने में किया जाता है।

Hair Growth Tips : करी पत्ते से बालों को बनाएं काला, घना, लंबा और चमकदार, जानें इसका इस्तेमाल 

Curry leaves benefits: काले, घने, लंबे और रेशमी बाल होना किसकी चाहत नहीं होती, अगर बालों की सही से देखरेख की जाए तो इस तरह के बाल आसानी से किए जा सकते हैं। ऐसी ही कुछ चीजें आपकी किचन में मौजूद रहती हैं, जिनसे आप बालों को सुंदर बना सकते हैं। हम बात कर रहे हैं करी पत्ता की। अक्सर करी पत्ता का इस्तेमाल खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए तडक़ा लगाने में किया जाता है।

Read More: वजन घटाना चाहते हैं तो रोज खाएं अमरूद, डायबिटीज में भी मिलेगा फायदा

करी पत्ता में ऐसे गुण होते हैं, जो बालों को उचित पोषण देकर चमकदार बना सकते हैं। करी पत्ते में प्रोटीन और बीटा कैरोटीन भरपूर मात्रा में होता है जो बालों को डैमेज होने से रोकता है और बालों को मजबूती देता है। करी पत्ते में आयरन, कैल्शियम और फॉस्फोरस, विटामिन बी1 बी3 बी9  होते हैं। इसके सेवन से बाल लंबे समय तक काले, लंबे और घने बने रहते हैं। 

Read More: झुर्रियों से छुटकारा पाने करें दालचीनी का इस्तेमाल, बेदाग और हेल्दी बनेगी त्वचा 

आज के दौर में लोग जल्दबाजी के चक्कर में बालों को घना और लंबा बनाने के लिए केमिकल्सयुक्त शैंपू, तेल, कंडीशनर और कई हेयर प्रॉडक्ट्स यूज करते हैं। इससे बाल लंबे होने की बजाय झडऩे लगते हैं। ऐसे में आप हर घर की रसोई में इस्तेमाल किया जाने वाला करी पत्ते का इस्तेमाल करके बालों को काला, घना और लंबा बना सकते हैं। आइए जानिए करी पत्ते को बालों के लिए किस-किस तरह इस्तेमाल किया जा सकता है?

Read More: स्वाद के साथ सेहत भी बनाती है येलो टी, डायबिटीज होगा कंट्रोल

करी पत्ता और नारियल तेल का इस्तेमाल
 करी पत्ता के अलावा नारियल तेल भी बालों के लिए काफी लाभदायक होता है। यह बालों को मजबूत बनाने के अलावा पोषण के साथ-साथ उन्हें नमी प्रदान करते हैं। इसके लिए एक बाउल या पैन में नारियल तेल डालकर गर्म करें इसके बाद इसमें करी पत्ता डालकर कम से कम 4 मिनट गर्म करें। जिससे पत्तियों को पोषक तत्व तल में आसानी से मिल जाए। अब इस तेल को बालों को स्कैल्प में अच्छी तरह से लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। करीब 1 घंटा बाद बालों को शैंपू और पानी से धो लें।

Read More: स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद है मखाने, इस तरह खाएंगे तो हमेशा बने रहेंगे जवां

करी पत्ता और दही

मुट्ठी भर करी पत्ता को 3 बड़े चम्मच दही डालकर ग्राइंड कर लें। इसके बाद इस हेयर मास्क को बालों की स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगा लें। करीब 30 मिनट लगा रहने के बाद साफ पानी और शैंपू से बालों को धो लें। 

करी पत्ता को ग्राइंडर में डालकर पीस लें।  इसके अलावा आप चाहे तो करी पत्ता को सुखाकर पाउडर बना लें। जब लगाना हो तब एक बाउल में पाउडर में पानी मिलाकर पेस्ट बना सकते हैं। इसे बालों की जड़ों में अच्छी तरीके से लगा लें। कम से कम आधा घंटे लगा रहने के बाद धो लें।