मल्लिकार्जुन खड़गे को विपक्षी गठबंधन का चेयरपर्सन बनाया गया

नई दिल्ली विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की वर्चुअल बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को चेयरपर्सन बनाया गया है। कर्नाटक डिप्टी CM डीके शिवकुमार ने खड़गे को सोशल मीडिया X पर बधाई दी।

मल्लिकार्जुन खड़गे को विपक्षी गठबंधन का चेयरपर्सन बनाया गया

नई दिल्ली। विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की वर्चुअल बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को चेयरपर्सन बनाया गया है। कर्नाटक डिप्टी CM डीके शिवकुमार ने खड़गे को सोशल मीडिया X पर बधाई दी।

शिवकुमार ने लिखा- मल्लिकार्जुन खड़गे सिर्फ कर्नाटक का गौरव नहीं हैं, वह देश का गौरव हैं और इस समय हमारे सबसे अनुभवी नेताओं में से एक हैं। I.N.D.I.A का चेयरपर्सन चुने जाने पर मेरी शुभकामनाएं।

उधर मीटिंग खत्म करने के बाद पुणे में शरद पवार ने कहा- पार्टियों के बीच संयोजक की नियुक्ति को लेकर कोई विवाद नहीं है। मीटिंग में नीतीश कुमार का नाम संयोजक के लिए सुझाया गया था। बाद में सहमति बनी कि, पार्टी प्रमुखों की एक टीम बनाई जानी चाहिए। संयोजक नियुक्त करने की जरूरत नहीं है।

लोकसभा चुनाव को लेकर पवार ने कहा- गठबंधन को वोट मांगने के लिए किसी एक चेहरे को पेश करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि नेता कोई भी हो सकता है। यह इलेक्शन रिजल्ट घोषित होने के बाद चुना जाएगा।