मेघा, राजपूत की भूख हड़ताल जारी, किसानों को मुआवजा देने की मांग
सीहोर। एवरेस्ट फतह करने वाली पर्वतारोही मेघा परमार, जिला पंचायत सदस्य राजू राजपूत दूसरे दिन भी सीहोर जिले के इछावर में भाजपा सरकार से त्रस्त किसानों की बर्बाद फसलों का उचित मुआवजा दिलाने के लिए किसानों की आवाज बनकर अनशन पर बैठी है। उन्होंने शिवराज सरकार से किसानों को उनकी बर्बाद फसलों का उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।
सीहोर। एवरेस्ट फतह करने वाली पर्वतारोही मेघा परमार, जिला पंचायत सदस्य राजू राजपूत दूसरे दिन भी सीहोर जिले के इछावर में भाजपा सरकार से त्रस्त किसानों की बर्बाद फसलों का उचित मुआवजा दिलाने के लिए किसानों की आवाज बनकर अनशन पर बैठे है। उन्होंने शिवराज सरकार से किसानों को उनकी बर्बाद फसलों का उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।
मेघा परमार राज्य सरकार की बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान की ब्रांड एंबेसडर रही है, लेकिन कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के कारण राज्य सरकार ने उन्हें ब्रांड एंबेसडर के पद से हटा दिया था। मेघा परमार ने कहा कि मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार किसानों के साथ अन्याय और अत्याचार कर रही है। किसानों की बर्बाद फसलों का उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा है, उन्हें खाद बीज बिजली पानी आदि नहीं मिल रहा है, जिससे किसान काफी परेशान है। सुश्री परमार कहा कि शिवराज सरकार ने जो बड़े बड़े वादे किसानों से किए थे सरकार अपने वादे से मुकर गई है। किसानों की आय दोगनी करने की बजाय उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। किसानों को 40 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मुआबजा दिया जाए। यदि शिवराज सरकार किसानों के साथ दोहरा चरित्र अपनाती रही तो किसानों के हित के लिए संघर्ष सतत जारी रहेगा। वहीं सुंदरकांड का आयोजन भी किया गया। दोनों का स्वास्थ्य चेक करने डॉक्टरों की टीम भी पहुंची थी।
मेघा परमार, राजू राजपूत शुक्रवार- शनिवार की दरमियानी रात को अचानक हुई तेज बारिश व चमकती, गरजती आकाशीय बिजली के बीच भी धरना स्थल पर डटे रहे, लेकिन हैरानी की बात यह है कि शासन-प्रशासन का कोई भी नुमाइंदा धरना स्थल पर नहीं पहुंचा है।
कांग्रेस में गुटबाजी की खबर का प्रकाशन स्टार समाचार ने किया था इसके बाद शनिवार को किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष रघुवीर दांगी भी हड़ताल स्थल पर पहुंचे और परमार और राजपूत को समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि इछावर तहसील में सोयाबीन की फसल नष्ट को लेकर मेघा परमार और राजू राजपूत द्वारा किसानों के हक की लड़ाई लड़ने के लिए भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं वर्तमान सरकार से आग्रह कर रहे हैं कि किसानों को तत्काल मुआवजा दिया जाए तुरंत सर्वे कराकर बीमा की राशि दी जाए मैं भी किसानों की हक की लड़ाई के लिए इछावर आंदोलन में उपस्थित हुआ।