सोशल मीडिया पर वायरल हो रही लिस्ट में मेघा, शशांक का नाम, कांग्रेस ने बताई फर्जी सूची
भोपाल। कांग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी चयन के लिए बुधवार को दिल्ली में फिर स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक की। इसमें वर्तमान विधायकों के नामों पर चर्चा की गई। पर्यवेक्षक और सर्वे की रिपोर्ट के आधार पर एक-एक विधायक के नाम पर विचार हुआ और फिर तय किया गया कि एक बार और बैठक की जाएगी।
भोपाल। कांग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी चयन के लिए बुधवार को दिल्ली में फिर स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक की। इसमें वर्तमान विधायकों के नामों पर चर्चा की गई। पर्यवेक्षक और सर्वे की रिपोर्ट के आधार पर एक-एक विधायक के नाम पर विचार हुआ और फिर तय किया गया कि एक बार और बैठक की जाएगी। उधर, समिति के अध्यक्ष पूर्व मंत्री जितेंद्र सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने समिति के सदस्यों से अलग-अलग चर्चा कर प्रत्याशी चयन को लेकर उनका पक्ष जाना। स्क्रीनिंग कमेटी ने 95 विधायकों के नाम पर विचार किया। सर्वे रिपोर्ट इनमें से कुछ के पक्ष में नहीं है और संगठन ने भी कुछ को फिर प्रत्याशी बनाने पर हार की आशंका जताई है। इसे देखते हुए बैठक में तय किया गया कि वर्तमान विधायकों को प्रत्याशी बनाने के संबंध में एक बार और बैठक की जाएगी। इसके बाद इनके नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा। हालांकि अब कांग्रेस की सूची पांच अक्टूबर के बाद ही आने की संभावना है। इसका कारण गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) की भोपाल में रैली होना है।
इधर एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर सोशल मीडिया पर कांग्रेस उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट वायरल हो रही है। जिसमें 55 उम्मीदवारों के नाम है। सूची में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के साइन और सील भी लगा हुआ है। हालांकि वायरल उम्मीदवारों की लिस्ट को एमपी कांग्रेस ने फर्जी बताया है। पीसीसी ने कहा कि पार्टी ने अभी कोई लिस्ट जारी नहीं की है। कूटरचित सूची बनाने वाले पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
एमपी कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि सोशल मीडिया के कुछ ग्रुपो में एमपी कांग्रेस के ट्वविटर हैंडल से विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी होने की झूठी खबर फैलाई जा रही है। कांग्रेस द्वारा ना ते प्रत्याशियों की कोई सूची जारी की है, ना ही एमपी कांग्रेस ने ऐसा ट्वीट किया है। इस कूटरचित सूची को बनाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पार्टी से स्पष्ट कहा है कि कांग्रेस द्वारा विधानसभा चुनाव-2023 के लिए प्रत्याशियों की कोई सूची अभी जारी नहीं की गई है।
भाजपा में भी 64 सीटों पर चल रहा मंथन
इधर, बीजेपी में भी मध्यप्रदेश चुनाव को लेकर 64 सीटों पर मंथन चल रहा है। सोमवार रात दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बंगले पर सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा की जेपी नड्डा, अमित शाह और बीएल संतोष के साथ करीब चार घंटे तक बैठक हुई। इसके बाद देर रात करीब डेढ़ बजे सीएम शिवराज और भूपेन्द्र यादव भोपाल पहुंचे। बैठक में करीब 45 हारी हुई सीटों पर नामों पर सहमति बन गई है। बुधवार शाम को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होनी है। इसमें फिर से उम्मीदवारों के नामों पर फिर से चर्चा होगी। उम्मीद है कि पार्टी 60 से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर सकती है।