खेल-खेल में मोबाइल बैटरी फटी, मासूम की आंख में गंभीर चोट
चार्जर की जगह बैटरी में लगा दिया बिजली का तार, Instead of the charger, the power wire was put in the battery.

छतरपुर। जिले में मोबाइल बैटरी फटने से एक मासूम बच्चे के घायल होने का मामला सामने आया है। इस हादसे से बच्चे की जान पर बन आई। आठ साल का मासूम मोबाइल बैटरी के साथ खेल रहा था, तभी बैटरी में अचानक धमाका हुआ। बैटरी फटने से उसकी आंख में गंभीर चोट आई है और हाथ भी घायल हुआ है।
जानकारी के मुताबिक नजरबाग के रहने वाले इस्तखार खान का 8 साल का बेटा चिंटू खान घर में पड़ी मोबाइल की बैटरी से खेल रहा था। इसी बीच उसने बैटरी चार्ज करने के लिए चार्जर ना लगाकर सीधे बिजली का तार लगा दिया। डायरेक्ट पावर सप्लाई होने के कारण बैटरी में ब्लास्ट हो गया। जिससे वो घायल हो गया।
बच्चे को ग्वालियर रेफर किया
हादसे के बाद बच्चे को छतरपुर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां शुरूआती इलाज के बाद उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया। इस बारे में चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ. जीएल अहिरवार ने बताया कि बच्चे की दाहिनी आंख में चोट आई है। जिसका इलाज यहां संभव नहीं था। प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे ग्वालियर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
बच्चों का रखें ध्यान
एक्सपर्ट का कहना है कि अभिभावकों को अपने बच्चों को मोबाइल और इस तरह के उपकरण से दूर रखना चाहिए। बेफिजूल की क्रिएटिविटी करने से रोकना चाहिए। इससे जान का खतरा हो सकता है।