एक-दो नहीं पूरी 33 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेंगे इमरान खान, PTI के एलान से पाक में मची खलबली 

पाकिस्तान में सियासत फिर तेज हो चली है। इमरान खान एक बार फिर चुनावी अखाड़े में कूदने की तैयारी में हैं। इमरान जल्द ही पाक में चुनावी भाषण देते नजर आएंगे। दरअसल, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के प्रमुख इमरान खान (Imran Khan to Contest By Election) ने मार्च में सभी निर्वाचन क्षेत्रों में 33 नेशनल असेंबली (Pak National Assembly) सीटों पर उपचुनाव लड़ने  का फैसला किया है। इमरान खान सभी 33 संसदीय सीटों पर पीटीआई के एकमात्र उम्मीदवार होंगे। 

एक-दो नहीं पूरी 33 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेंगे इमरान खान, PTI के एलान से पाक में मची खलबली 
  • नेशनल असेंबली के उपचुनाव को लेकर PTI की घोषणा

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में सियासत फिर तेज हो चली है। इमरान खान एक बार फिर चुनावी अखाड़े में कूदने की तैयारी में हैं। इमरान जल्द ही पाक में चुनावी भाषण देते नजर आएंगे। दरअसल, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के प्रमुख इमरान खान (Imran Khan to Contest By Election) ने मार्च में सभी निर्वाचन क्षेत्रों में 33 नेशनल असेंबली (Pak National Assembly) सीटों पर उपचुनाव लड़ने  का फैसला किया है। इमरान खान सभी 33 संसदीय सीटों पर पीटीआई के एकमात्र उम्मीदवार होंगे। 

Read More: श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में शामिल होंगे कई विपक्षी दल  

PTI की चुनाव लड़ने की घोषणा, इमरान अकेले उम्मीदवार
रविवार को पीटीआई के वरिष्ठ नेता शाह महमूद कुरैशी ने इमरान के चुनाव लड़ने की घोषणा की। शाह ने कहा कि पार्टी ने उपचुनाव में भाग लेने का फैसला किया है और इमरान खान सभी सीटों से चुनाव लड़ेंगे। इससे पहले, शुक्रवार को पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ईसीपी) ने घोषणा की कि नेशनल असेंबली की 33 सीटों पर उपचुनाव 16 मार्च को होंगे। एनए के अध्यक्ष राजा परवेज अशरफ द्वारा पीटीआई सांसदों के इस्तीफे स्वीकार करने के बाद ये सीटें खाली हुई हैं।

Read More: ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री का चौंकाने वाले खुलासा, बोले- पुतिन ने मुझे मिसाइल से उड़ाने की दी थी धमकी 

फवाद चौधरी ने पहले ही कर दी थी घोषणा
पीटीआई नेता फवाद चौधरी ने इस महीने की शुरुआत में पार्टी प्रमुख के नेशनल असेंबली की सभी खाली सीटों पर उपचुनाव लड़ने के फैसले की घोषणा की थी। फवाद ने 17 जनवरी को ट्विटर पर एक बयान में कहा था कि तहरीक-ए-इंसाफ सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और इमरान खान इन तैंतीस सीटों पर तहरीक-ए-इंसाफ के अकेले उम्मीदवार होंगे।

Read More: स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की मौत, ASI ने मारी थी गोली, दो दिन रहेगा राजकीय शोक

इमरान के दावे से हो सकता है खूनखराबा, जरदारी की सुरक्षा भी खतरे में : रक्षामंत्री
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के बारे में पीटीआई प्रमुख इमरान खान ने नए दावे ने देश की सियासत में उथल-पुथल ला दी है। इस बीच देश के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि इमरान खाने के दावों से देश में खूनखराबा हो सकता है और पीपीपी के सह-अध्यक्ष की जान भी खतरे में पड़ सकती है।

दरअसल, इमरान खान ने हाल ही में दावा किया था कि आसिफ अली जरदारी उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं और उन्होंने इसके लिए एक आतंकवादी संगठन को पैसे भी दिए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी हत्या के दो असफल प्रयास किए जा चुके हैं। हालांकि, अब प्लान सी तैयार किया गया है। उधर, पीपीपी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने कहा है कि उनकी पार्टी इमरान के आरोपों के खिलाफ कानूनी राय ले रही है। 

Read More: लाल चौक पर राहुल गांधी ने फहराया तिरंगा, श्रीनगर में विजयी विश्व तिरंगा प्यारा...की गूंज

इमरान ने खेला नया कार्ड
देश के रक्षामंत्री ने इमरान खान पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने नया कार्ड खेला है, जिससे खूनखराबा हो सकता है। उन्होंने कहा, हो सकता है कि इमरान का मकसता राजनीति में खूनखराबा कराना ही हो। ख्वाजा आसिफ ने कहा, चाहे वह जुल्फिकार अली भुट्टो की फांसी हो या बेनजीर भुट्टो की शहादत।

पीपीपी ने कभी भी हिंसा का समर्थन नहीं किया और हमेशा साफ किया। उन्होंने कहा, आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में पीपीपी ने बड़ी कुर्बानी दी है। इस जंग में बेनजीर भुट्टो ने अपनी जान दे दी और इतनी बड़ी घटना के बाद भी पीपीपी ने हिंसा का रास्ता नहीं अपनाया और लोकतंत्र का रास्ता अख्तियार किया। 

 
कुरैशी बोले- जनता हमारे साथ
शाह महमूद कुरैशी ने कहा बीते दिन कहा कि लोगों ने 17 जुलाई के उपचुनाव के दौरान भी पीटीआई का समर्थन किया था और पार्टी को उम्मीद है कि जनता एक बार फिर 16 मार्च को अपने मतों से इमरान खान पर अपना विश्वास जताएगी। उन्होंने कहा कि ईसीपी को सीटें खाली होने के 90 दिनों के भीतर चुनाव कराने के लिए अनिवार्य किया गया था और अगर वे समय पर नहीं हुए तो यह संविधान का उल्लंघन होगा।

Read More: बलूचिस्तान में गहरे नाले में गिरी तेज रफ्तार बस, 39 की मौत


पाक में एक साथ कई सीटों पर चुनाव लड़ सकता है व्यक्ति
बता दें कि पाकिस्तान में एक व्यक्ति कितनी भी सीटों पर एकसाथ चुनाव लड़ सकता है और वहां इसको लेकर कोई कानून नहीं बना है। हालांकि, चुनाव के बाद उसे केवल एक सीट बरकरार रखनी होती है और बाकी की सभी सीटों को छोड़ना होता है। पाक का चुनाव आयोग इसके बाद 60 दीनों के भीतर उन सीटों पर दौबारा चुनाव कराता है।