कांग्रेस प्रत्याशियों की फर्जी सूची को लेकर गरम रहा सियासी माहौल
सीहोर। सीहोर जिले में कांग्रेस की फर्जी सूची को लेकर दिनभर सियासी हल्कों में चर्चा का बाजार गर्म रहा। कांग्रेस और भाजपा नेता एक दूसरे से इस सूची की सत्यता का पता कर रहे थे।

सीहोर। सीहोर जिले में कांग्रेस की फर्जी सूची को लेकर दिनभर सियासी हल्कों में चर्चा का बाजार गर्म रहा। कांग्रेस और भाजपा नेता एक दूसरे से इस सूची की सत्यता का पता कर रहे थे। ज्ञात हो कि बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी और वरिष्ठ नेताओं की वन टू वन चर्चा हुई। इस बैठक में उम्मीदवारों की पहली सूची जन आक्रोश यात्रा सहित तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई। इस बैठक के खत्म होने के कुछ ही घंटे बाद सोशल मीडिया पर कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची वायरल होने लगी थी। हालांकि कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने बयान जारी कर लिस्ट को फर्जी बताया था।
खास बात यह कि लिस्ट कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल के हस्ताक्षर से वायरल हुई थी। इस लिस्ट को भी इस प्रकार से तैयार किया गया था कि इसकी प्रमाणिकता को जल्दी से नकारा न जाए। इसमें अधिकतर विधायकों को उन्हीं के हलके से टिकट दिया हुआ दिखाया गया। कुछ नए चेहरों को छोड़ कर बाकी वहीं, नाम शामिल किए गए, जो विधायक हैं या पिछले चुनाव में उन हलकों से लड़े थे।
ऐसे में लिस्ट जैसे ही वायरल हुई तो तुरंत कांग्रेस नेताओं को फोन पहुंचने लगे। आला नेता भी इससे भौंचक्क थे और अपने समर्थकों को सफाई देते-देते परेशान थे। इस लिस्ट में बुधनी से अरुण यादव, इछावर से मेघा परमार और सीहोर से शशांक रमेश सक्सेना का नाम होने पर सियासी माहौल गर्म हो गया था। हर कोई इसकी सत्यता को जांचने में जुट गया। जिनका नाम सूची में था, उनके समर्थकों में खुशी दौड़ गई और जिनका नाम नहीं था वे मायूसी के आलम में पार्टी के आला नेताओं से संपर्क साधने में जुट गए। देर रात तक सीहोर जिले के कांग्रेस के साथ भाजपा नेता भी अपने सूत्रों से पता कर रहे थे कि क्या यहां लिस्ट सही है, या गलत है। वहीं महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुलाब बाई ने कहा कि सूची वायरल होने के बाद कई लोगों के मेरे पास फोन आए, लेकिन मैेंने कहा मेरे को कोई जानकारी नहीं है। यह सूची फर्जी है। इधर किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष रघुवीर दांगी ने कहा कि सोशल मीडिया पर ऐसी कई फर्जी सूची चल रही है। अभी सभी नेता क्षेत्र में सक्रिय है।
मेरा मकसद कमलनाथ मुख्यमंत्री बने: मेघा परमार
इछावर से विधायक पद की दावेदार मेघा परमार ने कहा कि टिकट मिले यहां नहीं मैं पार्टी को जिताने के लिए मेहनत कर रही हूं। यह सूची अधिकृत नहीं है। मैं पहले भी क्षेत्र की जनता के लिए आवाज उठाती आई हूं। पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी मैं उसका निर्वहन करूंगी और यदि किसी और को टिकट मिलेगा तो भी मैं अपनी पार्टी को जिताने में पूरे जी-जान से जुट जाऊंगी। मेरा मकसद है कांग्रेस की सरकार बने और कमलनाथ मुख्यमंत्री बने। ज्ञात हो कि मेघा जिले के इछावर क्षेत्र की रहने वाली है और पिछले कुछ महीनों से गांवों का दौरा कर रही है और लोगों की समस्याओं का निराकरण भी करवा रही है, वहीं किसानों को मुआवजा दिलाने के लिए भूख हड़ताल भी कर चुकी है।
फर्जी है सूची : शशांक सक्सेना
सोशल मीडिया पर कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची वायरल हो रही है वह फर्जी है। पार्टी जल्द ही अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी करेगी। फिलहाल मैं अपने क्षेत्र में सक्रिय हूं और लगातार जनता के बीच जाकर उनकी पीड़ा को कम करने का प्रयास कर रहा हूं। ज्ञात हो कि जिला पंचायत सदस्य शशांक सक्सेना लगातार ग्रामीण सहित शहरी क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। कहीं गरीबों के घर पहुंचकर उनका आशियाना बनाने की मांग कर रहे है तो कहीं किसानों के खेतों में पहुंचकर खराब फसलों का मुआवजा देने की मांग कर रहे है।
जिसे भी टिकट मिलेगा हम उसका स्वागत करेंगे : हरपाल ठाकुर
कांग्रेस नेता हरपाल ठाकुर ने कहा कि सोशल मीडिया पर कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट फर्जी है। वरिष्ठ नेता कह चुके है कि इसे वायरल करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। हालांकि जिसे भी टिकट मिलेगा हम उसका स्वागत करेंगे। हालांकि टिकट मांगना सबका अधिकार है, लेकिन टिकट किसे देना है यहां हमारा शीर्ष नेतृत्व तय करेगा। जल्द ही अधिकृत सूची जारी होगी।