पाकिस्तान सेना शहबाज सरकार के प्रति नरम

प्लॉट अलॉटमेंट मामले में बरी करने की अर्जी दी

पाकिस्तान सेना शहबाज सरकार के प्रति नरम

मुस्लिम लीग-नवाज   नेता इशाक डार नए वित्त मंत्री बनेंगे। डार पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के समधी हैं और अभी लंदन में रह रहे हैं। पाकिस्तान के गृहमंत्री राणा सनुल्लाह ने पुष्टि की है कि मुस्लिम लीग-नवाज   नेता डार आने वाले हफ्ते में देश लौटेंगे और वित्त मंत्रालय संभालेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी प्रमुख नवाज शरीफ के लौटने का सवाल है, तो यह उन पर निर्भर करेगा। उनसे अनुरोध किया गया है कि देश में अगले आम चुनाव में वही पार्टी का नेतृत्व करें, जिसके लिए वह राजी हो गए हैं। तेजी से बदले घटनाक्रम में सियासी जानकारों का मानना है कि सत्ताधारी ढटछ-ठ सैन्य मुख्यालय और सेना को मैनेज करने में सफल हो गई है। अब इनका रुख पार्टी और नेताओं के प्रति नरम हो गया है। यही वजह है कि नवाज शरीफ को राहत मिलने की तैयारी चल रही है।

नवाज ने प्लॉट अलॉटमेंट मामले में बरी करने की अर्जी दी
भाई शाहबाज और गठबंधन के अन्य सदस्यों के नक्शेकदम पर चलते हुए नवाज ने खुद को प्लॉट अलॉटमेंट मामले में बरी करने की अर्जी दी है। यह आवेदन राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो   कानून के नए संशोधित कानून के तहत दायर किया गया। आवेदन में तर्क दिया कि चूंकि संशोधन कानून में 50 करोड़ रुपए से कम के भ्रष्टाचार के मामलों की जांच ठअइ नहीं करेगी, इसलिए उन्हें प्लाट आवंटन मामले में बरी किया जाए। इस कथित भ्रष्टाचार की राशि महज 13 करोड़ रुपए ही है। इसी तरह के एक मामले में जवाबदेही अदालत 3 अन्य लोगों को छोड़ने का आदेश दे चुकी है। नवाज ने अदालत से सभी जब्त संपत्तियों को लौटाने का अनुरोध किया। उधर, लाहौर हाई कोर्ट भी नवाज की बेटी और पार्टी उपाध्यक्ष मरियम नवाज द्वारा दायर पासपोर्ट लौटाने की याचिका पर  सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। माना जा रहा है कि मरियम को मामले में राहत मिलेगी।