राजू और मेघा की बिगड़ रही तबीयत, प्रशासन ने साधी चुप्पी, आज करेंगे तहसील का घेराव
इछावर। तहसील परिसर के सामने किसानों की मांग को लेकर चार दिन से भूख हड़ताल पर बैठे जिला पंचायत सदस्य राजू राजपूत और पर्वतारोही मेघा परमार की सुध लेने अभी तक प्रशासन नहीं पहुंचा है।

इछावर। तहसील परिसर के सामने किसानों की मांग को लेकर चार दिन से भूख हड़ताल पर बैठे जिला पंचायत सदस्य राजू राजपूत और पर्वतारोही मेघा परमार की सुध लेने अभी तक प्रशासन नहीं पहुंचा है। सूत्रों ने बताया कि भूख हड़ताल से लगातार दोनों की तबीयत बिगड़ रही है। शुगर और बीपी लो हो गया है। वहीं सोमवार को जिलाध्यक्ष बलवीर तोमर और किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष रघुवीर दांगी उनका समर्थन करने पहुंचे और कहा कि आप ने किसानों को मुआवजा दिलाने की जो मांग उठाई है वह सराहनीय है।
आप संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है। हालांकि हैरानी की बात यह है कि भोपाल से कोई भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इनका हाल जानने नहीं पहुंचे है। दीपक ने बताया कि अभी मंच पर 20 लोग मौजूद थे। किसानों की बर्बाद फसलों का 40 हजार रुपए हैक्टेयर मुआवजा देने की मांग को लेकर कांग्रेस नेता मंगलवार को तहसील कार्यालय का घेराव करेंगे। इस दौरान उन्होंने अधिक से अधिक क्षेत्र के किसान और कांग्रेस नेताओं से उपस्थित होने की अपील की है। कांग्रेस का कहना है कि यदि उन्हें कुछ होता है तो इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।