हर घर नल जल योजना का शुभारंभ सरपंच ने किया
सेवनिया। ग्राम सेवनिया में हर घर नल जल योजना का शुभारंभ सरपंच राजेश विश्वकर्मा में ग्रामीणों के साथ किया। जिससे ग्रामीणों नें खुशी का माहौल है।

सेवनिया। ग्राम सेवनिया में हर घर नल जल योजना का शुभारंभ सरपंच राजेश विश्वकर्मा में ग्रामीणों के साथ किया। जिससे ग्रामीणों नें खुशी का माहौल है। गांव वालों का कहना है कि हर घर नल से जल मिलने पर हमारी पानी ढोने की समस्या खत्म हो जाएगी। सरपंच विश्वकर्मा ने बताया कि 15 अगस्त 2019 को जल जीवन मिशन योजना की शुरूआत की गई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा थी कि इस योजना के माध्यम से हर घर में नलों से जल पहुंचना चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही नल जल योजना से लोगों को पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। योजना के तहत अब लोगों के घरों तक नल कनेक्शन पहुंचेगा और लोगों की परेशानी खत्म होगी। उन्होंने कहा कि रोजमर्रा की जरूरतों के लिए हर व्यक्ति को स्वच्छ जल की आवश्यकता होती है। प्रदेश सरकार की नल जल योजना से अब लोगों के घर तक स्वच्छ जल पहुंचेगा।