मां वैष्णो देवी के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे शाहरुख खान, दोस्तों के साथ किए दर्शन
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान रविवार देर रात मां वैष्णो देवी के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे। अपने दोस्तों के साथ शाहरुख खान ने माता वैष्णो देवी के दर्शन किए. लोग उनको पहचान न पाएं इसके लिए शाहरुख खान ने काला चश्मा लगाया था और मास्क लगाकर मंदिर में पहुंचे थे. मगर शाहरुख खान जैसे फिल्मी सितारे को लोग दूर से ही पहचान लेते हैं. ऐसे ही कुछ लोगों ने माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए चुपके से पहुंचे शाहरुख खान को पहचान लिया

- ‘पठान’ की सक्सेस के लिए की प्रार्थना
- देवी के दर्शन के लिए पहुंचे शाहरुख खान को पहचान लिया
जम्मू। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान रविवार देर रात मां वैष्णो देवी के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे। अपने दोस्तों के साथ शाहरुख खान ने माता वैष्णो देवी के दर्शन किए. लोग उनको पहचान न पाएं इसके लिए शाहरुख खान ने काला चश्मा लगाया था और मास्क लगाकर मंदिर में पहुंचे थे. मगर शाहरुख खान जैसे फिल्मी सितारे को लोग दूर से ही पहचान लेते हैं. ऐसे ही कुछ लोगों ने माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए चुपके से पहुंचे शाहरुख खान को पहचान लिया।
Read More: भारतीय नौसेना के विशेष बल में पहली बार कमांडो बनेंगी महिलाएं, जल्द हो सकता है ऐलान
फुटेज में सुरक्षा गार्डों से घिरे दिख रहे शाहरुख खान
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इसके एक वीडियो में एक सुरक्षा गार्ड फोटोग्राफरों से कोई तस्वीर न लेने के लिए कहते हुए सुनाई दे रहा है, जहां शाहरुख एक कार से साफ तौर से बाहर आते दिखाई दे रहे हैं, वहां गार्ड फोटोग्राफर को फोटो लेने से रोकता है। वीडियो क्लिप में बॉलीवुड अभिनेता का चेहरा बिल्कुल भी दिखाई नहीं दे रहा है, क्योंकि वीडियो में वे काले रंग की हुड वाली जैकेट पहने हुए हैं। वीडियो फुटेज में शाहरुख खान को सुरक्षा गार्डों से घिरे हुए मंदिर की तरफ आगे बढ़ते देखा जा सकता है।
Shah Rukh Khan reached Maa Vaishno Devi Temple to seek blessings ????#ShahRukhKhan???? pic.twitter.com/M8OZpmlvz0
— Troll SRK Haters (@trollsrkhaters5) December 12, 2022
फिल्म हिट कराने कई धार्मिक जगहों पर मन्नत कर रहे शाहरुख खान
शाहरुख खान की फिल्म पठान अगले महीने रिलीज होने वाली है। कहा जा रहा है कि पठान को बॉक्स ऑफिस पर हिट कराने के लिए उसकी रिलीज से पहले शाहरुख खान कई धार्मिक जगहों पर मन्नत कर रहे हैं।
इससे पहले शाहरुख खान ने 2 दिसंबर को सऊदी अरब के पवित्र धार्मिक शहर मक्का में भी उमराह की थी। शाहरुख खान की इस इबादत का एक वीडियो भी काफी वायरल हुआ था। कई फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लाप होने के कारण शाहरुख खान पर इस समय अपनी नई फिल्मों के सफल होने को लेकर दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है।
शाहरुख को पठान से हैं उम्मीदें
शाहरुख खान एक लंबे अरसे बाद फिल्म ‘पठान’ से बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। पठान को लेकर शाहरुख काफी उत्साहित हैं, वहीं फैंस भी किंग खान की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इस फिल्म में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी लीड रोल में दिखेंगे। शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।