डंपर से टकराई तेज रफ़्तार बस, 10 तीर्थयात्री घायल, तीन गंभीर
मप्र के रीवा जिले में एक बस हादसे का शिकार हो गई, जिससे कई यात्री घायल हो गए। दरअसल, बनारस से दर्शन कर कर्नाटक जा रही तीर्थयात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर डंपर से टकरा गई। जिसके कारण बस में सवार तकरीबन एक दर्जन लोग घायल हो गए।
रीवा। मप्र के रीवा जिले में एक बस हादसे का शिकार हो गई, जिससे कई यात्री घायल हो गए। दरअसल, बनारस से दर्शन कर कर्नाटक जा रही तीर्थयात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर डंपर से टकरा गई। जिसके कारण बस में सवार तकरीबन एक दर्जन लोग घायल हो गए।
घायलों को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कलेक्टर एसपी ने संयुक्त रूप से बताया कि दूसरी बस से तीर्थयात्रियों को भेजने का इंतजार किया जा रहा है।
Read More: सीबीआई रिमांड पर चल रहे दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसोदिया पहुंचे सुप्रीम कोर्ट
आगे चल रहे डंपर से टकरा गई बस
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बस क्रमांक केए 51डी 9359 कर्नाटक से 30 यात्रियों को लेकर बनारस गई हुई थी, लौटते समय मंगलवार की अल सुबह उक्त बस आगे चल रहे डंपर से टकरा गई। इसके कारण बस में सवार 30 यात्रियों में 10 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है इलाज में जुटे डाक्टरों ने बताया कि तीन लोगों के अलावा सबकी हालत सामान्य बताई जा रही है।
Read More: एलन मस्क फिर बने दुनिया के सबसे अमीर शख्स, गौतम अदाणी 32वें स्थान पर फिसले
दुर्घटना में ये हुए घायल
उक्त दुर्घटना में घायलों में नवीन पिता गौरी प्रसाद ,लक्ष्मी देवी पत्नी संतवा, जय लक्ष्मी पत्नी मूर्तन गप्पा, राजेश पुत्र कृष्णमूर्ति, एम श्रीवसन पिता गजानन, एनसीया पत्नी नारायण अप्पा,मंजूनाथ पुत्र श्रीनिवासन, जयप्पा पत्नी श्रीनिवासन, मुन्नी लक्षमी अप्पा पत्नी मुनुरेड्डी व सुधा पत्नी मंजूनाथ सभी निवासी अंजनापुर बेंगलुरु शामिल हैं।