स्टार सुबह में आपका स्वागत है. आज यानी 6 दिसंबर 2025 के खबरों के सफरनामे में बात देश- दुनिया, मध्यप्रदेश औरआपके आसपास की.
By: Ajay Tiwari
Dec 06, 20255:10 AM
स्टार सुबह में आपका स्वागत है. आज यानी 6 दिसंबर 2025 के खबरों के सफरनामे में बात देश- दुनिया, मध्यप्रदेश औरआपके आसपास की.
अमेरिका. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिनों की भारत यात्रा पर दिल्ली में मौजूद हैं, और इसी दौरान अमेरिका से एक महत्वपूर्ण राजनीतिक हलचल सामने आई है। ऐसा माना जा रहा है कि वॉशिंगटन को यह आशंका होने लगी है कि भारत कहीं रणनीतिक रूप से रूस के और करीब न पहुंच जाए। रूस से तेल खरीदने को लेकर हाल ही में भारत पर टैरिफ लगाने की कोशिश करने वाला अमेरिका अब भारत संबंधी अपनी नीति पर विशेष समीक्षा करने जा रहा है। विस्तार से पढ़े..
अमेरिका. अमेरिका ने अपनी नवीनतम नेशनल सिक्योरिटी स्ट्रेटजी (NSS) रिपोर्ट जारी करते हुए चीन को अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए “सबसे बड़ी और गंभीर चुनौती” करार दिया है। 48 पन्नों की इस रणनीतिक रिपोर्ट में चीन पर एक पूरा अध्याय समर्पित है, जिसमें बीजिंग के सैन्य आधुनिकीकरण, आर्थिक दबाव, तकनीकी चोरी और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में विस्तारवादी रुख की विस्तृत समीक्षा की गई है। विस्तार से पढ़े..
राष्ट्रीय
नई दिल्ली. भारत की दो दिवसीय यात्रा पर आए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच हैदराबाद हाउस में हुई अहम बैठक गई, जिसके बाद दोनों नेताओं ने संयुक्त बयान जारी किया। इस संवाद में आतंकवाद, ऊर्जा सहयोग, यूक्रेन में शांति प्रयास, व्यापार बढ़ोतरी और लोगों के बीच संपर्क मजबूत करने जैसे मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई। विस्तार से पढ़े..
नई दिल्ली. संसद के शीतकालीन सत्र में लोकसभा ने हेल्थ सिक्योरिटी से नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल को मंजूरी दे दी। विधेयक के कानून बनने के बाद सिगरेट, पान मसाला और अन्य हानिकारक उत्पादों पर अतिरिक्त टैक्स लगाया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि इस सेस से जुटाई गई राशि राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने में उपयोग की जाएगी। विस्तार से पढ़े..
नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो में पिछले चार दिनों के भीतर 1200 से अधिक फ्लाइटें रद्द होने के बाद केंद्र सरकार को हस्तक्षेप करना पड़ा। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने शुक्रवार को एयरलाइंस विशेषकर इंडिगो को 10 फरवरी 2026 तक अस्थायी राहत देते हुए नया आदेश वापस ले लिया। विस्तार से पढ़े...
कलकत्ता. पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद को लेकर एक बार फिर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। कलकत्ता हाईकोर्ट ने इस मामले में हस्तक्षेप करने से इनकार करते हुए स्पष्ट कहा कि राज्य में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखना पूरी तरह राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। विस्तार से पढ़े..
नई दिल्ली. टीवी धारावाहिक रामायण में भगवान श्रीराम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने आज संसद में बड़ी डिमांड की। इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि मेरे बयान का मकसद किसी धर्म-समुदाया का विरोध नहीं है। दरअसल, लोकसभा के शून्यकाल के दौरान मेरठ से भाजपा सांसद अरुण गोविल ने मस्जिदों और मदरसों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की। विस्तार से पढ़े..
मध्यप्रदेश
विधानसभा : मध्यप्रदेश अनुपूरक बजट पारित: कर्ज और विकास पर तेज बहस
भोपाल. मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन 13,474 करोड़ रुपये का दूसरा अनुपूरक बजट चर्चा के बाद पास हो गया। विपक्ष ने इसे कर्ज आधारित बजट बताते हुए सरकार पर वित्तीय अव्यवस्था और योजनाओं की धीमी प्रगति के आरोप लगाए। वहीं सरकार ने जवाब दिया कि विकास में किसी तरह का भेदभाव नहीं किया जाएगा और पूंजीगत निवेश को प्राथमिकता दी जा रही है। विस्तार से पढ़े..
भोपाल. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में वन संरक्षण और वन्यजीव सुरक्षा को लेकर लगातार प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स (STSF) मध्यप्रदेश और वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो (WCCB) नई दिल्ली ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 10 वर्षों से फरार अंतर्राष्ट्रीय बाघ तस्कर यांगचेन लाचुंगपा को 2 दिसंबर 2025 को भारत-चीन सीमा के पास लाचुंग, मंगन (उत्तर सिक्किम) से गिरफ्तार किया। विस्तार से पढ़े..
टीकमगढ़. पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि देश में शादियों में बढ़ती फिजूलखर्ची समाज और व्यवस्था दोनों के लिए हानिकारक है। उन्होंने कहा कि कई नेता और बड़े उद्योगपति अपनी शादियों में करोड़ों रुपये केवल दिखावे पर खर्च कर देते हैं, जबकि इसी धन से हजारों जरूरतमंद बेटियों के विवाह कराए जा सकते हैं। विस्तार से पढ़े..
सतना. गरीब परिवारों को पक्के घर दिलाने के लिए शासन की प्रधानमंत्री आवास योजना पंचायतों में सचिवऔर सहायक सचिवों की कमाई का जरिया बन गई है। इस योजना में जयरतमंदों को घर मिले न मिले इस व्यवस्था से जुड़े लोगों के घर जरूर भर रहे हैं। विस्तार से पढ़े.
चलते- चलते..
नाम और पतंग जितनी ऊंचाई पर होते हैं, काटने वालों की संख्या उतनी ही अधिक हो जाती हैं।