इंदौर में सेल्फी लेने के चक्कर में छात्र 800 फीट गहरी खाई में गिरा, दोस्तों के साथ गया था घूमने 

सेल्फी लेने के चक्कर में अब तक कई युवक-युवतियां अपनी जान गवां चुके हैं। इसके बावजूद भी वे जोखिम लेने से नहीं मान रहे हैं। अब इंदौर के ग्रामीण क्षेत्र में एक हादसा हो गया। दोस्तों के साथ घूमने गया एक छात्र सेल्फी लेने के दौरान गहरी खाई में गिर गया।

इंदौर में सेल्फी लेने के चक्कर में छात्र 800 फीट गहरी खाई में गिरा, दोस्तों के साथ गया था घूमने 

इंदौर। सेल्फी लेने के चक्कर में अब तक कई युवक-युवतियां अपनी जान गवां चुके हैं। इसके बावजूद भी वे जोखिम लेने से नहीं मान रहे हैं। अब इंदौर के ग्रामीण क्षेत्र में एक हादसा हो गया। दोस्तों के साथ घूमने गया एक छात्र सेल्फी लेने के दौरान गहरी खाई में गिर गया। पुलिस, ग्रामी‌ण और एनडीआरएफ की टीम ने रविवार सुबह शव को निकाल लिया। हादसा सेल्फी लेने के दौरान हुआ है।
 

एसआइ सत्येंद्र सिसोदिया के मुताबिक इलियास कालोनी (खजराना) निवासी मोइन उर्फ अनस पुत्र इकबाल खान दोस्तों के साथ मुहाड़ी फाल में घूमने गया था। सेल्फी लेने के दौरान अनस और उसका दोस्त इरफान झाड़ियों में गिर गए। इरफान तो झाड़ियों में उलझ गया और साथियों की मदद से बाहर आ गया। अनस ढुलकते हुए गहरी खाई में जा गिरा। रात को अंधेरा होने के कारण सर्चिंग रोकना पड़ी। सुबह से टीम सर्चिंग में जुटी और करीब 12 बजे अनस का शव ऊपर लाया गया।

Read More: फ्रांस में हिंसक घटनाएं जारी, दंगाइयों ने पेरिस में मेयर के घर घुसा दी कार, पत्नी और बच्चा घायल

शुभ-लाभ टावर में युवक की तीसरी मंजिल से गिरने से मौत

खजराना थाना क्षेत्र में युवक की तीसरी मंजिल से गिरने से मौत हो गई। स्वजन ने कहा उसका पैर फिसल गया। रहवासी कुछ और ही वाकया बता रहे है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है।

पुलिस के मुताबिक घटना शनिवार शाम की है। तीसरी मंजिल स्थित फ्लैट क्रमांक-315 में रहने वाला शेख डेनियल पुत्र नईमुद्दीन अचानक तीसरी मंजिल से गिर गया। स्वजन गंभीर अवस्था में अस्पताल ले गए लेकिन उसकी मौत हो गई।

Read More: एनआइए ने पटना और दरभंगा में मारा छापा, प्रतिबंधित PFI से जुड़े एक संदिग्ध युवक को किया गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक स्वजन ने कहा कि शेख डेनियल को उसकी मां ने परवीना ने कपड़े सुखाने के लिए बालकनी में भेजा था। वाशिंग मशीन से कपड़े निकाल कर बालकनी में सुखाने गया तब संभवत: पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।