डिप्‍टी सीएम बनने के बाद रायपुर लौटे सिंहदेव का समर्थकों ने किया भव्‍य स्‍वागत, बोले- देर आए, दुरुस्‍त आए 

छत्‍तीसगढ़ के पहले उपमुख्‍यमंत्री बनाए जाने के बाद टीएस सिंहदेव गुरुवार को दिल्‍ली से रायपुर लौट आए। रायपुर एयरपोर्ट पर टीएस सिंहदेव का उनके समर्थकों ने भव्‍य स्‍वागत किया। टीएस सिंहदेव ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में कहा, हमारी प्राथमिकता राज्य के विकास के लिए मिलकर काम करने की होगी।

डिप्‍टी सीएम बनने के बाद रायपुर लौटे सिंहदेव का समर्थकों ने किया भव्‍य स्‍वागत, बोले- देर आए, दुरुस्‍त आए 

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के पहले उपमुख्‍यमंत्री बनाए जाने के बाद टीएस सिंहदेव गुरुवार को दिल्‍ली से रायपुर लौट आए। रायपुर एयरपोर्ट पर टीएस सिंहदेव का उनके समर्थकों ने भव्‍य स्‍वागत किया। टीएस सिंहदेव ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में कहा, हमारी प्राथमिकता राज्य के विकास के लिए मिलकर काम करने की होगी। मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है, मैं उसे पूरा करूंगा। हम मौजूदा सीएम भूपेश बघेल के चेहरे पर चुनाव लड़ेंगे। हम सब मिलकर काम करेंगे। अभी तक मुझे कोई विशेष जिम्मेदारी नहीं दी गई है।

सिंहदेव ने उपमुख्‍यमंत्री पद के लिए पार्टी के शीर्ष नेताओं का आभार व्‍यक्‍त किया। चुनाव से पहले केवल पांच महीने के लिए डिप्‍टी सीएम बनाए जाने के सवाल पर सिंहदेव ने कहा, एक दिन की जिम्‍मेदारी भी बड़ी होती है। हम सब मिलकर काम करेंगे।

 

Read More: भीम आर्मी प्रमुख पर जानलेवा हमला करने वाले 4 संदिग्ध हिरासत में, हमलावरों की कार बरामद

दिल्‍ली में हुई बैठक में केंद्रीय नेतृत्व ने लिया फैसला

दिल्ली में कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व के साथ छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को उप मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया गया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल ने सिंहदेव को उपमुख्यमंत्री बनाने की घोषणा की। राज्य गठन के बाद पहली बार किसी नेता को उप मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

 

Read More: समुद्री विशेषज्ञों ने बरामद किया टाइटन पनडुब्बी का मलबा, इसमें मारे गए यात्रियों के अवशेष मिलने की संभावना 

मुख्यमंत्री का चेहरा बदलने का कोई सवाल ही नहीं : सिंहदेव 
बैठक के बाद मीडिया से चर्चा में टीएस सिंहदेव ने कहा कि मुख्यमंत्री का चेहरा बदलने का कोई सवाल ही नहीं है। कांग्रेस पार्टी स्वयं एक चेहरा है। सर्वेक्षणों और मीडिया रिपोर्टों से हमें बहुत सकारात्मक रिपोर्ट मिल रही है। हमने पिछले साढ़े चार साल में जो किया है, उस पर चुनाव लड़ेंगे। 2018 में सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़़ा गया, जिसका परिणाम बेहतर आया था। इस साल भी हम सामूहिक नेताओं के आधार पर ही चुनाव लड़ेगे, क्योंकि इसमें टीम को कोई भी लीड कर सकता है।

 

 

Read More: सोनीपत में नूडल्स खाने से तीन बच्चों की बिगड़ी तबीयत, दो की मौत

भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दी बधाई 
टीएस सिंहदेव को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करके बधाई दी। मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि हैं तैयार हम, महाराज साहब को उपमुख्यमंत्री के रूप में दायित्व के लिए बधाई और शुभकामनाएं। इससे पहले दिल्ली में केंद्रीय नेताओं ने विधानसभा के साथ-साथ लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन किया गया।