एक साल में 14% तक बढ़े जरूरी चीजों के दाम, दूध-तेल और नमक के दामों ने बिगाड़ा गृहणियों का काम
देश में खुदरा महंगाई (Inflation) के आंकड़ों में भले ही गिरावट दर्ज की गई हो, लेकिन जमीनी हकीकत यही है कि लोग खून के आंसू रोने को मजबूर हैं। दरअसल, खुदरा महंगाई सोमवार को आए आंकड़ों में 11 महीने के निचले स्तर 5.88 फीसदी पर पहुंच गई है, लेकिन पिछले एक साल में जरूरी चीजों के दाम 14 फीसदी तक बढ़ गए हैं। तेजी से बढ़ती इस महंगाई ने गृहणियों की किचन का पूरा बजट बिगाड़ कर रख दिया है।
नई दिल्ली। देश में खुदरा महंगाई (Inflation) के आंकड़ों में भले ही गिरावट दर्ज की गई हो, लेकिन जमीनी हकीकत यही है कि लोग खून के आंसू रोने को मजबूर हैं। दरअसल, खुदरा महंगाई सोमवार को आए आंकड़ों में 11 महीने के निचले स्तर 5.88 फीसदी पर पहुंच गई है, लेकिन पिछले एक साल में जरूरी चीजों के दाम 14 फीसदी तक बढ़ गए हैं।
उपभोक्ता मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को चावल की कीमत 38.07 रुपये किलो थी, जो एक साल पहले इसी दिन 35.27 रुपये थी। गेहूं 27.09 रुपये से बढ़कर 31.86 रुपये, अरहर दाल 102.75 रुपये से बढ़कर 112.38 रुपये, उड़द दाल 106.20 से बढ़कर 108.26 और मूंग दाल 101.66 से बढ़कर 103.86 रुपये हो गई।
Read More: कच्चा तेल साल के सबसे निचले स्तर 76 डॉलर पर, फिर भी महंगा पेट्रोल-डीजल खरीद रही जनता
बीते एक साल में खाने से लेकर ईंधन तक की कीमतों में आई तेजी ने लोगों की जेब का खर्च बढ़ा दिया है। आटा, दूध, दालों की कीमतें या फिर खाने के तेल या पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price) सालभर में बड़ा अंतर आया है। तेजी से बढ़ती इस महंगाई ने गृहणियों की किचन का पूरा बजट बिगाड़ कर रख दिया है।
Read More: आम आदमी की थाली में दाल हुई पतली, आटा खरीदना भी हो रहा मुश्किल!
Read More: साल में पांचवीं बार बढ़ा रेपो रेट, होम लोन पर हर महीने बढ़ेगा 4,217 रुपए का अतिरिक्त बोझ!
दूध की कीमत 49.90 से बढ़कर 55.51 रुपये
चीनी 41.84 से बढ़कर 42.45 रुपये, दूध की कीमत 49.90 से बढ़कर 55.51 रुपये, मूंगफली तेल का भाव 174 से बढ़कर 190 रुपये लीटर पर पहुंच गया। वनस्पति तेल का दाम 136.66 से बढ़कर 143 रुपये हो गया।
Read More: आईटी सेक्टर के कर्मचारी 2023 तक घर से कर सकेंगे काम, सरकार ने दी मंजूरी
आलू का भाव 23 से बढ़कर 26 रुपये पर
12 दिसंबर, 2021 को नमक का भाव 18.78 रुपये किलो था, जो सोमवार को 14% बढ़कर 21.51 रुपये पर पहुंच गया। आलू 23.04 से बढ़कर 26.60 रुपये, सूरजमुखी तेल का भाव 151.88 से बढ़कर 169.74 रुपये प्रति लीटर जबकि सोया तेल 146.70 से बढ़कर 153.91 रुपये लीटर हो गया।