झुर्रियों से छुटकारा पाने करें दालचीनी का इस्तेमाल, बेदाग और हेल्दी बनेगी त्वचा 

अक्सर लोग चेहरे पर पड़ रही झुर्रियों और पिंपल्स की वजह से खासे परेशान रहते हैं। इस समस्या का समाधान आपकी किचन में ही छुपा हुआ है। दरअसल, किचन में मौजूद मसालों से खाने का स्वाद तो बढ़ाया जाता है, साथ ही इसमें सुंदरता के राज भी छिपे हैं। 

झुर्रियों से छुटकारा पाने करें दालचीनी का इस्तेमाल, बेदाग और हेल्दी बनेगी त्वचा 

अक्सर लोग चेहरे पर पड़ रही झुर्रियों और पिंपल्स की वजह से खासे परेशान रहते हैं। इस समस्या का समाधान आपकी किचन में ही छुपा हुआ है। दरअसल, किचन में मौजूद मसालों से खाने का स्वाद तो बढ़ाया जाता है, साथ ही इसमें सुंदरता के राज भी छिपे हैं। 


इनकी मदद से चेहरे को भी चमकाया जा सकता है। इनमें दालचीनी भी एक ऐसा ही नाम है, जिसकी मदद से चेहरे के ग्लो को बढ़ाने के साथ ही पिंपल्स से भी छुटकारा पा सकते हैं। अगर आप भी बेदाग और निखरी स्किन पाना चाहते हैं तो दालचीनी का फेसपैक लगाना शुरू कर दें। इससे न सिर्फ पिंपल्स खत्म दूर होगा, बल्कि झुर्रियों से भी राहत मिलेगी। आइए जानते हैं इसका इस्तेमाल कैसे-कैसे करना है।

Read More: स्वाद के साथ सेहत भी बनाती है येलो टी, डायबिटीज होगा कंट्रोल

दालचीनी फेस पैक बनाने की विधि
सबसे पहले दालचीनी, नींबू और शहद को साइड में रख लें। अब दालचीनी की एक छाल को मिक्सी में पीस लें। अब इसे छानकर महीन भाग अलग कर लें। इस पाउडर में नींबू और शहद का रस डालकर मिक्स कर लें।

इस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। जब पेस्ट सूख जाएं तो इसे साफ पानी से साफ कर लें। चेहरा धुलने के बाद माॉश्चराइजर जरूर लगाएं।

Read More: अपार धन-दौलत पाने दिवाली के दिन करें ये काम, दौड़ी चली आएंगी लक्ष्मी 

दालचीनी में होते हैं एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल गुण 

दालचीनी में एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो पिंपल्स को आने से रोकता है। अच्छे रिजल्ट के लिए सप्ताह में दो बार दालचीनी फेस पैक का इस्तेमाल करें। एक बात का ख्याल रखें कि दाल चीनी फेस पैक लगाने से पहले चेहरे को साफ पानी या फेसवॉश से जरूर साफ करें। इससे चेहरे पर मौजूद गंदगी हट जाएगी।

दालचीनी पिंपल की वजह से होने वाले दाग-धब्बों को भी कम करता है।  दालचीनी को खाने से त्वचा से जुड़ी बीमारियां भी नहीं होती है जैसे- पिम्पल्स, रिंकल्स, झुर्रियां।