मध्य प्रदेश में योग की शिक्षा अनिवार्य की जाएगी : मुख्यमंत्री शिवराज
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जबलपुर के गैरिसन मैदान में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ 15,000 से अधिक योगाभ्यासियों ने योग किया। सर्वप्रथम शंखनाद से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बोले- मध्य प्रदेश में योग की शिक्षा अनिवार्य की जाएगी।
जबलपुर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जबलपुर के गैरिसन मैदान में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ 15,000 से अधिक योगाभ्यासियों ने योग किया। सर्वप्रथम शंखनाद से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बोले- मध्य प्रदेश में योग की शिक्षा अनिवार्य की जाएगी।
राष्ट्रगान के दौरान पद्मभूषण कमलेश पटेल 'दाजी', सर्बानंद सोनोवाल, रामकिशोर नानू कांवरे, प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते, राकेश सिंह, सुमित्रा वाल्मीकि सहित तमाम गणमान्य जन मौजूद रहे। वहीं रानीताल स्टेडियम में पीएम का संबोधन सुनाया गया।
एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के तरंग प्रेक्षागृह में सामूहिक योग अभ्यास
केंद्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वावधान में योग अभ्यास हुआ। मुख्य अतिथि मप्र पावर मैनेजमेंट कंपनी के सीजीएम मानव संसाधन राजीव गुप्ता ने कहा कि योग के जरिए ही स्वस्थ्य काया पाई जा सकती है। नियमित योग करें और निरोग बने रहें। परिसर में प्रतिदिन योग का निश:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है। इसमें ज्यादा से ज्यादा सहभागिता करे। इस दौरान 60 से ज्यादा लोगाें ने योग अभ्यास किया। प्रशिक्षक कालीचरण पंडा के मार्गदर्शन में योग आसान और प्राणायाम के अलावा आसन में भद्रासन, वज्रासन-वीरासन, अर्ध उष्ट्रासन, शशांकासन, उत्तान मंडूकासन, मरीच्यासन-वक्रासन का अभ्यास करवाया गया। योग प्रशिक्षक ने पीठ के बल लेटकर किए जाने वाले आसन के अंतर्गत प्रतिभागियों को सेतुबंधासन, उत्तानपादासन, अर्द्ध हलासन, पवनमुक्तासन व शवासन का अभ्यास भी करवाया। इस दौरान कार्यक्रम में आलोक श्रीवास्तव, देवेंद्र चाडोकर, केके सोनवाने आदि मौजूद रहे।
रानीताल स्टेडियम में योगाभ्यास शुरू
रानीताल स्टेडियम में योगभ्यास का आयोजन किया है। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली विद्यार्थी, युवा व नागरिकों की उपस्थिति है। योगाचार्य के मार्गदर्शन और निर्देशन में योगभ्यास की शुरुआत हो चुकी है। वहीं रेलवे स्टेडियम में भी योगाभ्यास के लिए बड़ी संख्या में स्कूली, कॉलेज के छात्र छात्राए, शिक्षक, अधिकारी उपस्थित हैं। योगाचार्य पंखुरी तनेजा, प्रतिष्ठा मिश्रा दौरा योगाभ्यास कराया जा रहा हैं।
राइट टाउन स्टेडियम के हाल में ध्यान से किया योग
राइट टाउन स्टेडियम के हाल में सामूहिक योग का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। योग का शुभारंभ ध्यान क्रिया से किया गया। सभी लोगों में योग करने के लिए उत्साह नजर आ रहा थ इस अवसर पर उपस्थित जनों ने श्वेत वस्त्र धारण किए थे। योग प्रशिक्षक कृतिका का गुप्ता के मार्गदर्शन में सभी ने योग किया।