राजधानी भोपाल के पुष्पा नगर स्थित पातरा नाले में मंगलवार दोपहर को मिले बुजुर्ग के शव की पहचान हो गई है। मृतक सईद रशीदी (64), सईद कॉलोनी (निशातपुरा) के निवासी थे और प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे।
By: Ajay Tiwari
Oct 22, 20252 hours ago
भोपाल. स्टार समाचार वेब
राजधानी भोपाल के पुष्पा नगर स्थित पातरा नाले में मंगलवार दोपहर को मिले बुजुर्ग के शव की पहचान हो गई है। मृतक सईद रशीदी (64), सईद कॉलोनी (निशातपुरा) के निवासी थे और प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे। परिजनों ने 18 अक्टूबर को हनुमानगंज थाने में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। शव मिलने के बाद बुधवार को गांधी मेडिकल कॉलेज की मर्चुरी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसके बाद अशोका गार्डन पुलिस ने मर्ग कायम कर हत्या का मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
मृतक के बेटे नासिर खान ने बताया कि उनके पिता 17 अक्टूबर को अपनी बाइक से काजी कैंप गए थे, जहां उन्होंने आमिर कबाब नामक युवक से मुलाकात की थी। सीसीटीवी फुटेज में वह आखिरी बार शीबा पेट्रोल पंप पर कैद हुए थे, लेकिन मुलाकात के बाद उन्हें वापस लौटते नहीं देखा गया।
बेटे का आरोप है कि उनके पिता की किसी से कोई रंजिश नहीं थी, लेकिन सोनी और गुड्डू समेत कुछ लोगों से उनका लेन-देन था और उन्हें इन लोगों से पैसे लेने थे। बेटे ने शक जताया है कि रकम न चुकाने के इरादे से इन्हीं लोगों ने उनके पिता की धारदार हथियार से हत्या की होगी। शव पर गले को रेते जाने, सीने पर चाकू गोभने और अन्य चोटों के निशान थे। हत्या के बाद शव को बोरे में बंद कर नाले में फेंक दिया गया था।
राहगीर आदिल खान ने तेज बदबू आने पर नाले में बोरे में बंद लाश देखकर पुलिस को सूचना दी थी। अशोका गार्डन पुलिस ने बताया है कि घटनास्थल के आस-पास सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं। पुलिस तकनीकी जांच और अन्य कमरों की फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान करने और उन तक पहुँचने का प्रयास कर रही है।
पाँच मुख्य पॉइंटर (Five Main Pointers):
शिनाख्त और मौत का कारण: पुष्पा नगर के पातरा नाले में मिला बुजुर्ग का शव प्रॉपर्टी डीलर सईद रशीदी (64) का निकला; गले को धारदार हथियार से रेता गया था और सीने पर चाकू के वार के निशान थे।
हत्या का शक: बेटे ने आरोप लगाया कि उनके पिता का सोनी और गुड्डू सहित कुछ लोगों से पैसा लेना था, जिससे शक है कि लेन-देन की रंजिश में हत्या कर शव बोरे में बंद कर नाले में फेंक दिया गया।
लापता होने की जानकारी: मृतक 17 अक्टूबर को आखिरी बार काजी कैंप में आमिर कबाब नामक युवक से मुलाकात के पहले सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे, जिसके बाद 18 अक्टूबर को गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।
पुलिस कार्रवाई: अशोका गार्डन पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है; घटना स्थल पर सीसीटीवी कैमरे न होने के कारण पुलिस तकनीकी जांच और अन्य कैमरों की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है।
सामग्री की बरामदगी: मृतक की बाइक काजी कैंप स्थित शीबा पेट्रोल पंप पर खड़ी मिली थी, और नाले में लाश प्लास्टिक के बोरे में पैक मिली थी, जिसकी सूचना राहगीर ने दी थी।