बांग्लादेश की राजधानी ढाका के हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कार्गो एरिया में दोपहर 3 बजे (IST) भीषण आग लग गई। एयरपोर्ट अथॉरिटी को सभी उड़ानें रोकनी पड़ीं, जिससे दिल्ली-ढाका फ्लाइट कोलकाता डायवर्ट करनी पड़ी। 28 से अधिक फायर टेंडर आग बुझाने में जुटे हैं, हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन माल ढुलाई के बड़े नुकसान की आशंका है।
By: Ajay Tiwari
Oct 18, 20253 hours ago
ढाका. स्टार समाचार वेब
बांग्लादेश की राजधानी ढाका स्थित हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कार्गो एरिया में आज दोपहर लगभग 3:00 बजे (भारतीय समयानुसार) एक बड़ी आग लग गई। आग इतनी तेज़ी से फैली कि एयरपोर्ट अथॉरिटी को तुरंत सभी उड़ानों का संचालन रोकना पड़ा। एहतियात के तौर पर, दिल्ली से ढाका आ रही एक इंडिगो फ्लाइट का रूट बदलकर उसे कोलकाता भेज दिया गया।
फायर सर्विस के अनुसार, आग एयरपोर्ट के गेट नंबर 8 के पास कार्गो विलेज में दोपहर 2:30 बजे के आसपास शुरू हुई। हालांकि, राहत की बात यह है कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन माल ढुलाई से संबंधित बड़ा नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।
हवा में जहरीली गैसों का खतरा
आग लगने के बाद काला और घना धुआं पूरे एयरपोर्ट और आसपास के इलाकों में फैल गया, जिससे हवा की गुणवत्ता गंभीर रूप से खराब हो गई। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि धुएं में जहरीली गैसें हो सकती हैं, जिससे आस-पास के निवासियों को सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, उड़ानें प्रभावित
हादसे की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीमों को तुरंत मौके पर भेजा गया। फायर सर्विस एंड सिविल डिफेंस के प्रवक्ता ताल्हा बिन जाशिम ने बताया कि बांग्लादेश फायर सर्विस, सिविल एविएशन अथॉरिटी, वायुसेना और नौसेना की टीमें राहत कार्य में जुटी हैं। अधिकारियों के मुताबिक, 28 से अधिक फायर टेंडर आग बुझाने के काम में लगे हुए हैं, और अतिरिक्त 8 गाड़ियाँ भी मदद के लिए बुलाई गई हैं।
आग लगने से एयरपोर्ट पर विमानों के परिचालन पर गहरा असर
बाटिक एयर की कुआलालंपुर और इंडिगो की मुंबई जाने वाली उड़ानें रनवे पर ही रुकी हुई हैं।
बैंकॉक से आई यूएस-बांग्ला और शारजाह से आई एयर अरेबिया की उड़ानों को ढाका के बजाय चटगांव में उतारा गया।
इंडिगो की दिल्ली वाली उड़ान को कोलकाता डायवर्ट किया गया।
कैथे पैसिफिक की हांगकांग वाली उड़ान हवा में ही चक्कर काट रही है।
सैदपुर और चटगांव से आने वाली घरेलू उड़ानों को भी वापस चटगांव भेज दिया गया है।
एयरपोर्ट अथॉरिटी प्रवक्ता ने स्पष्ट किया है कि एयरपोर्ट पर मौजूद सभी विमान सुरक्षित हैं और स्थिति पर पूरी जानकारी मिलने के बाद और अपडेट साझा किए जाएंगे।