बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन भारत के मैरिज सीजन की लॉजिस्टिक चुनौतियों के कारण एक बार फिर विदेश (दुबई, मस्कट या दोहा) में आयोजित किया जाएगा। ऑक्शन 15 से 18 दिसंबर के बीच हो सकता है, जिसमें दुबई सबसे आगे है। अगला आईपीएल सीजन 20 मार्च से शुरू होने की संभावना है।
By: Ajay Tiwari
Oct 18, 20254:40 PM
स्टेट समाचार वेब. स्पोर्ट्स डेस्क
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 सीज़न के लिए मिनी ऑक्शन एक बार फिर विदेश में आयोजित होने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह नीलामी 15 से 18 दिसंबर के बीच दुबई, मस्कट या दोहा में से किसी एक शहर में होगी।
भारत में आयोजन की राह में बाधा
अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि दिसंबर के मध्य से जनवरी तक भारत में शादियों का सीजन अपने चरम पर होता है। इस दौरान देश के लगभग सभी बड़े होटल, रिजॉर्ट और कन्वेंशन सेंटर पूरी तरह से बुक रहते हैं। ऐसी स्थिति में 10 टीमों के प्रतिनिधियों, कोचों, प्रबंधकों और ब्रॉडकास्ट क्रू के लिए आवास और व्यवस्था करना बोर्ड के लिए एक बड़ी लॉजिस्टिक चुनौती बन जाता है। यही कारण है कि बोर्ड ने इस बार भी ऑक्शन विदेश में कराने का निर्णय लिया है।
पिछले साल 2024 में भी मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में हुआ था, तब भी भारत में वेन्यू की कमी को मुख्य कारण बताया गया था।
दुबई सबसे मजबूत दावेदार
मेजबानी की दौड़ में इस बार दुबई, मस्कट (ओमान) और दोहा (कतर) के नाम प्रमुखता से चर्चा में हैं। इनमें से दुबई को सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है। दुबई में न सिर्फ BCCI और IPL फ्रेंचाइजियों के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद है, बल्कि BCCI ने यहां 2014 में IPL के शुरुआती चरण, और 2020 तथा 2021 में COVID-19 महामारी के दौरान पूरी लीग का सफलतापूर्वक आयोजन किया है।
मस्कट को एक विकल्प के रूप में देखा जा रहा है, जबकि दोहा पहली बार संभावित वेन्यू के रूप में सामने आया है, जो खाड़ी देशों में क्रिकेट की मौजूदगी को मजबूत करने की BCCI की मंशा को दर्शाता है।
IPL 2026 सीजन की संभावित शुरुआत
BCCI अधिकारी ने अगले IPL सीज़न की संभावित शुरुआत की तारीख भी बताई। अधिकारी के अनुसार, अगला IPL सीज़न 20 मार्च के आसपास शुरू हो सकता है। बोर्ड 2025 के घरेलू सीजन को ध्यान में रखते हुए टूर्नामेंट को थोड़ा जल्दी शुरू करना चाहता है ताकि मई के आखिरी हफ्ते तक इसे समाप्त किया जा सके। इससे खिलाड़ियों को जून-जुलाई में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी या अन्य अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट्स के लिए पर्याप्त आराम और तैयारी का समय मिल सकेगा।
पिछले सीज़न में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपना पहला IPL खिताब जीता था।
नीलामी का बढ़ता वैश्विक स्वरूप
IPL नीलामी अब सिर्फ एक भारतीय इवेंट नहीं रह गई है, बल्कि इसने एक वैश्विक (ग्लोबल) स्वरूप ले लिया है। दुनिया भर के एजेंट, विश्लेषक (एनालिस्ट) और प्लेयर्स मैनेजर्स इस इवेंट का हिस्सा बनने लगे हैं। विदेश में आयोजन से बेहतर सुविधाओं के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय मीडिया कवरेज भी बढ़ता है। BCCI सूत्रों के अनुसार, फ्रेंचाइजी मालिकों को भी विदेश में नीलामी कराने पर कोई आपत्ति नहीं है, क्योंकि उनके व्यापारिक हित पहले से ही खाड़ी देशों में मौजूद हैं।