भोपाल के टीटी नगर स्थित मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल ने एजुकेशन वर्ल्ड रैंकिंग 2025-26 में लगातार तीसरी बार मध्यप्रदेश के सर्वश्रेष्ठ सरकारी स्कूल का खिताब जीता। साइकोलॉजी लैब, स्टूडियो क्लास और बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर ने दिलाई यह ऐतिहासिक उपलब्धि।
By: Ajay Tiwari
Oct 17, 20256 hours ago
भोपाल. स्टार समाचार वेब
राजधानी भोपाल के टीटी नगर स्थित मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल ने एक अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की है। एजुकेशन वर्ल्ड पोर्टल द्वारा जारी वर्ष 2025-26 की रैंकिंग में, इस संस्थान को लगातार तीसरे साल मध्यप्रदेश के सर्वश्रेष्ठ सरकारी स्कूल के रूप में घोषित किया गया है। यह ऐतिहासिक 'हैट्रिक' स्कूल के आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर, उत्कृष्ट परिणाम, साइकोलॉजी लैब, मेंटल वेल-बीइंग सेवाओं और अभिनव स्टूडियो क्लास के कारण संभव हो पाई है।
उच्च मानकों पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
एजुकेशन वर्ल्ड हर वर्ष सरकारी और निजी स्कूलों का मूल्यांकन शैक्षणिक गुणवत्ता, परीक्षा परिणाम, सांस्कृतिक गतिविधियों, खेल, शिक्षक उपलब्धता, और छात्रों के समग्र विकास जैसे निर्धारित वैश्विक मानकों पर करता है। मॉडल स्कूल, टीटी नगर ने इन सभी प्रमुख श्रेणियों में उच्चतम अंक प्राप्त करते हुए राज्य में अपना शीर्ष स्थान कायम रखा।
मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान
मॉडल स्कूल की सफलता का एक प्रमुख कारण बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर उसका विशेष ध्यान है। स्कूल में स्थापित अत्याधुनिक साइकोलॉजी लैब में छात्रों की मानसिक स्थिति की नियमित जाँच की जाती है। यहाँ विभिन्न परीक्षणों के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाता है कि कोई भी छात्र पढ़ाई या व्यक्तिगत कारणों से तनाव में न हो। इसके अतिरिक्त, शिक्षकों को भी विशेष प्रशिक्षण दिया गया है ताकि वे बच्चों से प्रभावी संवाद स्थापित कर उनकी भावनात्मक ज़रूरतों को समझ सकें।
स्टूडियो क्लास: नवाचार का उदाहरण
स्कूल की स्टूडियो क्लास पहल ने एक मिसाल कायम की है। पिछले वर्ष शुरू की गई इस वर्चुअल क्लास प्रणाली से प्रदेश के अन्य सरकारी स्कूल भी जुड़ते हैं। इसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र भी मॉडल स्कूल में चल रहे उच्च गुणवत्ता वाले लेक्चर का सीधा लाभ उठा रहे हैं, जिससे शिक्षा के प्रसार में मदद मिली है।
लगातार तीसरी बार शीर्ष पर
यह लगातार तीसरा वर्ष है जब मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल ने सरकारी स्कूल श्रेणी में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है, जिससे यह प्रदेश का एकमात्र ऐसा संस्थान बन गया है जिसने राष्ट्रीय स्तर की रैंकिंग में यह स्थिरता दिखाई है।
नई दिल्ली में आयोजित एक गरिमामय समारोह में, केंद्रीय वित्तीय सलाहकार विनय प्रताप सिंह ने स्कूल की प्राचार्य रेखा शर्मा को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। प्राचार्य शर्मा ने इस उपलब्धि को पूरे प्रदेश के सरकारी स्कूलों के समर्पण का परिणाम बताया। उन्होंने कहा, "यह सम्मान सिर्फ मॉडल स्कूल का नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के सरकारी स्कूलों का है। हमने सिद्ध किया है कि भले ही संसाधन सीमित हों, लेकिन समर्पण और नवाचार से बड़े बदलाव लाना संभव है।"
प्राचार्य शर्मा ने आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए अपनी योजनाएं भी साझा कीं। उन्होंने बताया कि जल्द ही स्कूल में डिजिटल लर्निंग मॉड्यूल, एक अत्याधुनिक इनोवेशन लैब और एक व्यापक करियर काउंसलिंग सेंटर शुरू किया जाएगा, जिससे छात्रों को आधुनिक शिक्षा और उचित करियर मार्गदर्शन एक ही स्थान पर उपलब्ध हो सकेगा।