दीपावली के दिन टीवी की फेमस एक्ट्रेस बड़े हादसे का शिकार हो गई। 'बिग बॉस' फेम एक्ट्रेस की जान जैसे-तैसे बची। अब इस घटना की जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा की है और बताया कि कैसे उनकी जान बची।
By: Star News
Oct 22, 20251 hour ago
टीवी एक्ट्रेस और 'बिग बॉस 9' की पूर्व कंटेस्टेंट प्रिया मलिक के लिए ये दीपावली बेहद दर्दनाक रही है। दिवाली के शुभ अवसर पर वो एक बड़े हादसे का शिकार हो गईं। एक्ट्रेस की जान बाल-बाल बच गई है, लेकिन उनकी हालत गंभीर है। अपने परिवार के साथ उत्सव मनाते समय एक्ट्रेस भयावह घटना का शिकार हुईं, जिसके बारे में उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था। अब एक्ट्रेस ने इस पूरी घटना की जानकारी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फैंस संग साझा की है और बताया कि उनके साथ क्या हुआ और वो इससे कैसे बचीं। एक्ट्रेस ने अपनी पूरी हालत और अपनी फीलिंग इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बयां की है।
प्रिया मलिक ने बताया कि पड़ोसियों के साथ तस्वीरें खिंचवाते समय यह दुर्घटना हुई। उनके पीछे जलते हुए दीये की लौ से उनके कपड़े में आग लग गई और उनकी पूरी पीठ कंधे से लेकर नीचे तक जल गई। घटना के बारे में बताते हुए उन्होंने लिखा, 'मैं अपने पड़ोसियों के साथ फोटो खिंचवा रही थी और इससे पहले कि मैं कुछ समझ पाती, मैंने अपने दाहिने कंधे से आग की लपटें उठती देखीं और महसूस किया कि मेरी पूरी पीठ जल रही है। मैं आग की लपटों की बात कर रही हूं, कोई छोटी-मोटी आग नहीं। शुक्र है कि मेरे पापा ने मेरे जलते हुए कपड़ों को तुरंत फाड़ दिया क्योंकि जलने से बचने का यही एकमात्र तरीका था, लेकिन इस घटना ने मुझे और हमारे परिवार को बहुत गहरा सदमा पहुंचाया है।'